बेलगांम : होली एवं रंगपंचमी के निमित्त घटनेवाले अपप्रकार प्रतिबंधित करना, साथ ही ‘हिन्दुस्थान युनिलिवर’ निर्मित ‘सर्फ एक्सेल’के विज्ञापन द्वारा हिन्दुओं की भावना आहत करनेवाला विज्ञापन रोकने के लिए कर्नाटक राज्य में हिन्दु जनजागृति समिति के नेतृत्व में गोकाक, बेलगांव, रायबाग में निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
१. गोकाक के तहसीलदार श्री. कुलकर्णी को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. प्रकाश कांबी, जयभारत युवासेना के उत्तर कर्नाटक अध्यक्ष श्री. शिवानंद हिरेमठ, धर्मप्रेमी श्री. रमेश बिरडी, श्री. साईनाथ कोसंदळ, श्री. मानतेश पाटिल, श्रीमती कल्याणी सातपुते, सर्वश्री प्रमोद पडतारी, सागर शिलवंत, श्रीधर हुली उपस्थित थे ।
२. बेलगांव में तहसीलदार श्री. एस्.जानकी को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय श्री. जानकी ने बताया कि, ‘निवेदन की ओर उचित तरह से ध्यान देंगे ।
३. रायबाग में उपतहसीलदार श्री. परमानंद मंगसुळी को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय धर्मप्रेमी श्री. जयदीप देसाई, डॉ. सदानंद नाईक तथा धर्मशिक्षण वर्ग के धर्मप्रेमी तथा स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम के श्री. सुभाष नाईक उपस्थित थे ।
कागल में तहसीलदार गणेश गोरे को निवेदन !
कागल (जिल्हा कोल्हापुर) : कागल में हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में तहसीलदार श्री. गणेश गोरे को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के श्री. किरण चव्हाण तथा श्री. दशरथ डोंगळे के साथ अन्य धर्मप्रेमी भी उपस्थित थे ।