इस वर्ष भी हिन्दू जनजागृति समिति की ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ १०० प्रतिशत सफल !
पुणे : धूलिवंदन एवं रंगपंचमी के दिन रंगों में रंगे हुए युवक-युवतियों द्वारा पानी में उतर जाने से जलाशय के होनेवाले प्रदूषण को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य समविचारी संगठनों की ओर से २१ मार्च को खडकवाला जलाशय रक्षा अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत समिति के कार्यकर्ता मानवीय शृंखला बनाकर जलाशय के आसपास खडे थे । इन कार्यकर्ताआें ने हाथ में होली एवं रंगपंचमी का धर्मशास्त्र विशद करनेवाले तथा पर्यावरण की रक्षा का संदेश देनेवाले उद्बोधक फलक पकडे थे । प्रतिष्ठान ‘कमिन्स इंडिया’ के कर्मचारी भी इस अभियान में सहभागी थे । विगत १६ वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी यह अभियान १०० प्रतिशत सफल रहा । इस अभियान के अंतर्गत रंगों से रंगे युवक-युवतियों को पानी में उतरने हेतु प्रतिबंधित किए जाने से अनेक लोगों ने इस उपक्रम की प्रशंसा की । पुलिस प्रशासन का भी इस अभियान को अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ । त्योहार और उत्सवों में प्रवेशित अप्रिय घटनाएं रोकी जाएं, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष व्यापक स्तरपर जनजागृति अभियान चलाया जाता है ।
धूलिवंदन और रंगपंचमी इन दोनों दिनोंपर रंगों से रंगे हुए युवक-युवती स्नान के लिए, साथ ही जलक्रीडा करने हेतु बडी संख्या में खडकवासला बांध के पास आते हैं । उनके पानी में उतरने से बांध का पापनी बडी मात्रा में प्रदूषित होता है । इस प्रदूषण के कारण जनता के स्वास्थ्य को संकट उत्पन्न होता है । इसलिए सामाजिक प्रतिबद्धता का भान रखकर इस जलप्रदूषण को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, खडकवासला ग्रामवासी, सिंचाई विभाग, प्रतिष्ठान ‘कमिन्स इंडिया लि.’ और अन्य समविचारी संगठनों के संयुक्त आयोजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चलाया गया ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ सफल हुआ ।
धूलिवंदन के दिन चलाए गए अभियान का प्रारंभ ह.भ.प. विद्यानंद सांगळे महाराज के हस्तों भगवान श्रीकृष्णजी की प्रतिमापूजन से तथा श्रीफल समर्पित कर किया गया । इस अवसरपर खडकवासला की उपसरपंच श्रीमती स्मिता मते, कलहमुक्ति अभियान के पूर्व अध्यक्ष श्री. शांताराम मते, खडकवासला ग्रामपंचायत की सदस्य श्रीमती आशाताई मते, सिंचाई विभाग के श्री. धोंडीभाऊ भागवत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री. शंकर रायकर, सनातन संस्था के प्रा. विठ्ठल जाधव, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखलेसहित अन्य धर्मप्रेमी और हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।
उद्घाटन के अवसरपर ह.भ.प. विद्यानंद सांगळे ने कहा, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विगत १६ वर्षों से चल रहा धर्मरक्षा एवं धर्मजागृति का कार्य प्रशंसनीय है । षड्विकारों का निर्मूलन कर वास्तविक रंगपंचमी तो नामजप के रंगों में खेलनी होती है । सभी संतों ने भी समाज को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया है ।’’
कलहमुक्ति संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री. शांताराम मते एवं उपसरपंच श्रीमती सीमा मते ने भी समिति के इस उपक्रम की प्रशंसा की । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले ने इस अभियान का उद्देश्य स्पष्ट किया, तो सनातन संस्था के प्रा. विठ्ठल जाधव ने होली, धूलिवंदन एवं रंगपंचमी उत्सवों का धर्मशास्त्र विशद किया ।
क्षणिकाएं
१. सहायक पुलिस निरीक्षक स्मिता पाटिल ने उपक्रमस्थल का अवलोकन किया । उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘पुलिस प्रशासन के पश्चात आप ही इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं । यह उपक्रम उत्स्फूर्तता से चलाया जाता है; इसलिए वह बहुत महत्त्वपूर्ण है ।’’
२. ज.एस्.पी.एम्. नर्हे महाविद्यालय के छात्रों का एक समूह अभियान में सहभागी था ।
२. अनेक लोगों ने इस उपक्रम की प्रशंसा कर इस अभियान को अपना समर्थन व्यक्त किया ।
३. अभियान के आरंभ में जलदेवता से सामूहिक प्रार्थना की गई ।
४. अनेक लोगों ने हाथ उठाकर समिति के इस कार्य के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया ।
५. इस अवसरपर सनातन द्वारा प्रकाशित ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था ।
रंगपंचमी के दिन अर्थात २५ मार्च को भी इसी प्रकार का अभियान
इसी प्रकार से रंगपंचमी के दिन अर्थात २५ मार्च २०१९ को भी सुबह ८ से सायंकाल ७ बजे की अवधि में यह अभियान चलाया जाएगा ।
जलसंपदा विभाग की ओर से बांध परिसर में ऑटो से ‘पानी में उतरनेपर प्रतिबंध है तथा इसका उल्लंघनकरनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।’ की उद्घोषणा भी की जा रही थी ।
इस अभियान का यह १७वां वर्ष है तथा विगत १६ वर्षों से राष्ट्रीय संपत्ति का संवर्धन तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है । समिति द्वारा निरंतर की गई जनजागृति के कारण तथा उद्बोधन अभियान के कारण इस अवधि में होनेवाली अप्रिय घटनाआें में कमी आई है । राज्य के सूखे में चपेट में होने के समय भी जलाशय में उतरकर जलप्रदूषण करना अक्षम्य कृत्य है । हिन्दू जनजागृति समिति ने जलप्रदूषण को रोकने हेतु, उत्सवों में प्रवेशित अप्रिय घटनाआें को रोकने हेतु तथा पुलिस विभाग एवं प्रशासन को सहयोग मिलने हेतु चलाए जानेवाले इस अभियान में सभी नागरिकों को सम्मिलित होने का आवाहन किया है ।