Menu Close

होली एवं रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकें !

  • नागपुर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस विभाग तथा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग
  • ज्ञापन का स्वीकार करते हुए हुडकेश्‍वर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप भोसले
ज्ञापन का स्वीकार करते हुए उपजिलाधिकारी रवींद्र खजांजी

नागपुर,: हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुलिस विभाग तथा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई कि होली एवं रंगपंचमी की अवधि में होनेवाली अप्रिय घटनाआें को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से गश्तीदल का गठन कर विशेषरूप से महिलाआें की सुरक्षा की ओर ध्यान दिया जाए तथा इस अवधि में अप्रिय कृत्य करनेवालों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए ।

उपजिलाधिकारी रवींद्र खजांजी, नागपुर विशेष शाखा के पुलिस उपायुक्त, हुडकेश्‍वर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप भोसले, अंबाजरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील चौहान तथा अन्य शाखाआें में भी ज्ञापन सौंपे गए । इस अवरपर धर्मप्रेमी, सनातन संस्था के साधक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related News