Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए गए विरोध के पश्‍चात बेंगलुरू में ‘मंगलसूत्रसहित नग्नता’ चित्रप्रदर्शनी रद्द !

हिन्दुओं, इस सफलता के लिए भगवान श्रीकृष्णजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !

बेंगलुरू : यहां २२ से ३१ मार्च की अवधि में चित्रकला परिषद का आयोजन किया गया है । इस चित्रकला परिषद में चित्रकार सुजीतकुमार मंड्या ने ‘मंगलसूत्रसहित नग्नता’ विषयपर चित्र प्रदर्शनी की थी । (क्या ऐसे चित्रकार ‘मंगलसूत्रसहित नग्नता’ के स्थानपर ‘हिजाबसहित नग्नता’ अथवा ‘क्रॉससहित नग्नता’ जैसे विषयोंपर चित्रप्रदर्शनी के आयोजन का साहस दिखाएंगे ? हिन्दू नारी के मन में मंगलसूत्र के प्रति सम्मान का स्थान है । मंगलसूत्र उसके सुहागन होने का दर्शानेवाला आभूषण है; इसलिए उसके मन में उसके प्रति अटूट श्रद्धा है । ऐसा होते हुए भी ऐसे विषयोंपर चित्रप्रदर्शनी का आयोजन कर उसकी श्रद्धा का आहत करने का यह घिनौना प्रयास है ! कला की स्वतंत्रता के नामपर हिन्दुओं की भावनाओं को पैरोंतकले कुचलनेवाले कलाकार हिन्दूद्रोही ही हैं ! – संपादक, हिन्दू जागृति.ऑर्ग ) इस चित्रप्रदर्शनी के कारण हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । इसमें महिलाओं को नग्न दिखाया गया है । हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी शाखा तथा संगठन ‘भारत एकता’ ने इस प्रदर्शनी का विरोध किया और उन्होंने बेंगलुरू नगर पुलिस आयुक्त से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली अश्‍लील प्रदर्शनी को तुरंत रोकने की मांग की, साथ ही सामाजिक प्रसारमाध्यमों द्वारा भी इस चित्रप्रदर्शनी के विरुद्ध अभियान चलाया गया । हिन्दुत्वनिष्ठों के बढते विरोध के कारण चित्रकार सुजीतकुमार मंड्या ने अपनी यह चित्रप्रदर्शनी रद्द करने की घोषणा की । (हिन्दुओं को इस प्रकार की चित्रप्रदर्शनी को रद्द करनेसहित ऐसे कलाकारों को हिन्दुओं से क्षमायाचना करनेपर बाध्य बनाना चाहिए । उसके लिए वैधानिक पद्धति से प्रयास करें ! – संपादक, हिन्दू जागृति.ऑर्ग)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *