Menu Close

पुणे : भोसरी के अत्तूकल देवी के मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रवचन

हिन्दू जनजागृति समिति की (१) कु. क्रांति पेटकर को सम्मानित करती हुई धर्माभिमानी महिला

भोसरी (पुणे) : यहां के अत्तूकल देवी के मंदिर में १३ अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रवचन लिया गया। इस अवसर पर समिति की कु. क्रांति पेटकर ने ‘श्रीराम की विशेषताएं, रामराज्य एवं वर्तमान व्यवस्था में विद्यमान त्रुटियां’ इन विषयों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम से पहले मंदिर के पुजारियों ने सामूहिक रामनाम जप एवं रामरक्षा का पाठ करवाकर लिया। कार्यक्रम में सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मन्नत मांगी गई, साथ ही कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ४० धर्मप्रेमियों ने इस कार्य में सहभागी होने की, साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु कार्यरत रहने की शपथ ली। धर्मप्रेमियों ने पहली बार इस प्रकार की जानकारी मिलने की बात भी कही !

वैशिष्ट्यपूर्ण

कार्यक्रम से पहले इस क्षेत्र में बहुत वर्षा हो रही थी; इसलिए लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे थे और कार्यक्रम आरंभ होने में भी विलंब हो रहा था। ऐसा होते हुए भी जिन धर्मप्रेमियों ने प्रधानता लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, वे सकारात्मक थे। उनमें ‘संस्कृतिरक्षा एवं हिन्दुत्व का यह विषय अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे’, ऐसी तडप थी ! कार्यक्रम समाप्त होने के पश्‍चात जिन धर्मप्रेमियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, उन्होंने साधकों को साधना की दृष्टि से कार्यक्रम में आवश्यक सुधार के संदर्भ में पूछा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News