Menu Close

हडपसर (पुणे) के नोबेल चिकित्सालय की सीढीयों पर लगाए गए देवताओं के चित्र अंकित फर्श हटाए गए !

  • धर्माभिमानियों द्वारा चिकित्सालय के प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन का परिणाम !
  • हिन्दुओं, इस सफलता के लिए श्रीकृष्णजी के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !
दीवारपर कोई न थूंके; इसके लिए लगाए गए देवताओं के चित्र अंकित फर्श
देवताओं के चित्र अंकित फर्श हटाने के पश्‍चात दिखनेवाली दीवार

हडपसर (पुणे) : सीढीयों में हिन्दू देवताओं के चित्र अंकित फर्श लगाए गए हैं । इसके संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में धर्माभिमानियों ने नोबेल चिकित्सालय के प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और इसके कारण देवताओं के हो रहे अनादर को रोकने हेतु इन फर्शों को हटाने की मांग की । इसपर चिकित्सालय प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर देवताओं के चित्र अंकित फर्श हटा दिए । (धर्मशिक्षा के अभाव में हिन्दुओं द्वारा ज्ञात-अज्ञातवश देवताआें का अनादर होता है और उससे देवता के प्रति भाव भी धारहीन होता है । हिन्दुओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन का संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही करनेवाले इस चिकित्सालय प्रशासन का आदर्श दूसरों को भी लेना चाहिए ! देवताओं के हो रहे अनादर को रोकने हेतु हिन्दुओं को धर्मशिक्षा मिलना आवश्यक है ! – संपादक)

ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता लक्ष्मण घुले, अधिवक्ता श्रीकांत बनसोडे, धर्माभिमानी श्री. हनुमंत जाधव, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर लिए जा रहे धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्माभिमानी श्री. ऋषिकेश उबाळे, श्री. समर्थ ताठे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. भाग्येश्‍वर रोडगे, श्रीमती अनघा सादिगले एवं श्री. शशांक सोनवणे उपस्थित थे । इस समय धर्माभिमानियों ने हडपसर में सर्वत्र ही इस प्रकार से अभियान चलाकर जहां-जहां इस प्रकार से सीढीयोंपर देवताओं के चित्र अंकित फर्श हटाने का निश्‍चय किया ।

Related News