Menu Close

भगवद्गीता का अनादर करनेवाला चलचित्र ‘इंडियाज मोस्ट वाँटेड’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

हिन्दू असंगठित होने के कारण ही चलचित्रों के माध्यम से बार-बार हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की जाती हैं । हिन्दुओं, ऐसा न हो; इसके लिए से संगठित हों और धर्मपर हो रहे प्रत्येक आघात का वैधानिक पद्धति से प्रतिकार करें !

पुणे : चलचित्र ‘इंडियाज मोस्ट वाँटेड’ में एक पाकिस्तानी आतंकी द्वारा भगवद्गीता के एक श्‍लोक का संदर्भ दिए जाने का दृश्य है । इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं; इसलिए इस चलचित्रपर प्रतिबंध लगाने की मांग सूचना अधिकार कार्यकर्ता श्री. प्रदीप नाईक ने पुणे के जिलाधिकारी श्री. नवलकिशोर वर्मा को ज्ञापन सौंपकर की है । इस चलचित्र का ट्रेलर प्रदर्शित हुआ है और २४ मई को यह चलचित्र प्रदर्शित होगा । माईरा खान ने इस चलचित्र का निर्माण किया है, तो राजकुमार गुप्ता ने इस चलचित्र का निर्देशन और निर्माण किया है ।
श्री. प्रदीप नाईक द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आतंकी के मुख से गीता का तत्त्वज्ञान बताया जाना गीता का अनादर है । बॉलीवूड में बार-बार इस प्रकार का हिन्दूविरोधी चित्रण किया जा रहा है । इस चलचित्र में हिन्दू धर्म एवं हिन्दू ग्रंथ को अयोग्य पद्धति से दर्शाया गया है । हिन्दू धर्म में किसी भी आतंकवाद की मान्यता नहीं है और हिन्दू भी आतंकवादी नहीं है ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News