Menu Close

अमेरिका के बोस्टन स्थित वेफेयर कंपनी बेचती है हिंदू देवताओं की तस्वीरवाले स्नान-आसन

अमेरिकी बाजार ने बताया कि, बोस्टन स्थित वेफेयर घरेलू सामान बेचती है। वह न केवल भगवान गणेश की मूर्तियां, बल्कि भगवान शिव की तस्वीर को स्नान-आसनों में प्रिंट कराकर बेच रही है !

वाशिंगटन : अमेरिकी ई-कंपनी वेफेयर हिंदू देवताओं की तस्वीरवाले स्नान-आसन बेचने के चलते विवादों में घिर गई है ! ऐसी सामग्री बेचने के लिए इससे पहले अमेजन की निंदा हो चुकी है !

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इन आसनों का इस्तेमाल बाथरूम में किया जा रहा है। इससे पहले अमेजन ने भी इसी प्रकार की वस्तुएं बचने की शुरुआत की थी जिसका व्यापक विरोध हुआ था !

अमेरिकी बाजार ने बताया कि, बोस्टन स्थित वेफेयर घरेलू सामान बेचती है। वह न केवल भगवान गणेश की मूर्तियां, बल्कि भगवान शिव की तस्वीर को स्नान-आसनों में प्रिंट कराकर बेच रही है !

‘योग एशियन भगवान शिव तीन आंखोंवाला स्नान-आसन’ और ‘एशियन भगवान हाथी के चहरेवाला स्नान-आसन’ इन नामों से आसनों को ३८ डॉलर और उससे ज्यादा की कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है !

इससे पहले भी हिंदू देवताओं की तस्वीरवाले आसन बेचने के चलते ई-कंपनी वेफेयर की शिकायत की जा चुकी है !

स्त्रोत : एनडीटीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *