Menu Close

धुळे : देवताओं के अनादर की घटनाओं को रोकनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों का महापौरद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद !

धुळे : धार्मिक स्थलों पर हो रहे देवताओं के अनादर के विरोध में में यहां के श्रीराम उत्सव समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंद दलसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंसहित महापौर श्री. चंद्रकांतबापू सोनार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। महापौर श्री. सोनार ने इसका सकारात्मक प्रतिसाद किया।

महापालिका क्षेत्र में स्थित कुछ धार्मिक स्थलों पर कुछ लोग देवताओं की मूर्तियां एवं चित्र, निर्माल्य आदि रखते हैं। इससे धार्मिक तनाव उत्पन्न हो सकता है ! ऐसा न हो; इसके लिए यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कुछ हिन्दुओं ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे देवताओं की मूर्तियां और प्रतिमाएं रखी थीं, जिससे कि अज्ञानवश उनका अनादर हो रहा था। इसलिए इन मूर्तियों की एवं चित्रों का विधिवत विसर्जन करना सुनिश्चित किया गया।

महापौर श्री. चंद्रकांतबापू सोनार

यह ज्ञापन प्रस्तुत करने के पश्चात महापौर श्री. चंद्रकांतबापू सोनार ने घटनास्थल का अवलोकन कर हिन्दुत्वनिष्ठों को उन मूर्तियों का विसर्जन आज न करने के लिए कहा, साथ ही दूसरे दिन महापालिका की ओर से विसर्जन किया जाएगा  ऐसा आश्वासन दिया। उन्होंने महापालिका की ओर से संपूर्ण वर्ष के लिए एक गाडी का प्रबंध करने का निर्देश दिया। केवल इतना ही नहीं, अपितु उस गाडी को भगवा रंग देकर उसके तत्काल लोकार्पण करने का भी आश्वासन दिया ! (देवताओं का अनादर रोकने हेतु तत्पर महापौर का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

इस ज्ञापन पर सर्वश्री मनोज घोडके, योगेश भोकरे, मनोज जैन, राजेंद्र मराठे, शिरीष पांझरेश्‍वर, आनंद शेलार, हेमंत लोणारी, राहुल विभांडीक, जितेंद्र मासुळे, मनोज पिसे, ईश्‍वर मोरे, नीलेश पाटील, स्वप्निल पगारे, कपिल शर्मा, संतोष पाटील, एकनाथ देवरे, सचिन पाटील, जयेश वावदे, अजित पवार, दर्शन अग्रवाल, प्रितेश अग्रवाल, राज सरग, बबलू शिनकर, संजय पाटील, समाधान चौधरी, नीलेश रुणवाल, गुलाब माळी, हरी मुंदडा, विवेक पाटील, विनोद सुमाणिक आदि के हस्ताक्षर हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *