Menu Close

गोरक्षकों पर प्राणघाती आक्रमण करनेवाले धर्मांधों के विरोध में कठोर कार्रवाई हो !

नागपुर में संपन्न ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में मांग

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी

नागपुर : महाराष्ट्र शासनद्वारा गोवंश हत्याबंदी कानून बनाए जाने से गोवंश हत्या और गोतस्करी रुकने की अपेक्षा थी; परंतु वास्तव में वैसा होता हुआ दिखाई नहीं देता ! इसके विपरीत गोरक्षकों पर आक्रमण की घटनाएं बढ रही हैं ! २४ जून को बदलापुर, ठाणे के गोरक्षक श्री. चेतन शर्मा पुलिस बल के साथ अवैध पशुवधगृहों के विरोध में कार्रवाई हेतु गए थे, तब ३५० से भी अधिक धर्मांध कसाईयों की भीड ने उन पर प्राणघाती आक्रमण किया। अन्य गोरक्षकों के संदर्भ में भी इसी प्रकार की घटनाएं हो रही हैं !

अतः देशभर में गोहत्याबंदी कानून तत्काल लागू कर उसका कठोरता से क्रियान्वयन हो ! श्री. विद्याधर जोशी ने २७ जुलाई को यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में ऐसी मांग की। इस आंदोलन में राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में कुछ और मांगें भी की गईं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News