Menu Close

चीनी राखियों के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तेलंगना एवं इंदूर (निजामाबाद) में आंदोलन !

चीनी राखियों के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आंदोलन !

भाग्यनगर : शत्रुराष्ट्र रहे चीन की राखियों का बहिष्कार करने के संदर्भ में जनजागरण हो; इस लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तेलंगना की राजधानी भाग्यनगर के निकट के सिकंदराबाद में, साथही इंदूर (निजामाबाद) में हाल ही में आंदोलन किया गया।

सिकंदराबाद में आंदोलन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

सिकंदराबाद रेलस्थानक एवं बसस्थानक के परिसर में विरोध प्रदर्शन किए गए। तो इंदूर की मुख्य मंडी में चीनी राखियों के विरोध में हाथ में फलक लेकर फेरी निकाली गई। समाज से इस आंदोलन का सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ !

भाग्यनगर के आंदोलन को संबोधित करते हुए समिति के तेलंगना समन्वयक श्री. चेतन गाडी ने कहा, ‘‘चीन ने भारत का कुछ भूभाग हडप लिया है, साथ ही चीन ने सदैव ही पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकवाद का भी समर्थन किया है ! एक सामान्य नागरिक के रूप में हम सीमा पर तो नहीं लड सकते; किंतु चीनद्वारा उत्पादित सभी वस्तुओं का बहिष्कार कर उसे निश्चितरूप से एक सबक सीखा सकते हैं !’’

क्षणिका : विरोध प्रदर्शन के समय समिति के कार्यकर्ताओं ने ‘बॉईकॉट चायनीज राखी !’ (चीनी राखियों का बहिष्कार करें !) ऐसे लिखे उद्बोधक फलक हाथ में पकडे हुए थे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News