Menu Close

मुंबई-पालघर में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से संपादक एवं पत्रकारों के लिए रक्षाबंधन !

मुंबई : सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्र एवं धर्मप्रसार के कार्य में पत्रकारिता के क्षेत्र से सदैव सहयोग देनेवाले यहां के संपादक, पत्रकार एवं संवादाताओं को राखी बांधकर उनके साथ बंधुत्व के संबंध और अधिक सशक्त किए गए !

दैनिक ‘सामना’ के सहायक संपादक श्री. अतुल जोशी को राखी बांधती हुई श्रीमती मेघना सागवेकर
दैनिक ‘दोपहर का सामना’ के निवासी संपादक श्री. अनिल तिवारी को राखी बांधती हुई श्रीमती मेघना सागवेकर
दैनिक ‘जन्मभूमि’ के संपादक श्री. कुंदन व्यास को राखी बांधती हुई श्रीमती जान्हवी भदिर्के
दैनिक ‘नवशक्ति’ के संपादक श्री. सुकृत खांडेकर को राखी बांधती हुई श्रीमती जान्हवी भदिर्के
दैनिक दबंग दुनिया के संपादक श्री. शिवकुमार यादव को राखी बांधती हुई श्रीमती जान्हवी भदिर्के

इसके साथ ही साप्ताहिक शहर मुंबई के कार्यकारी संपादक श्री. विलास परूळेकर, दैनिक तारापुर मित्र के संपादक श्री. गजानन मोहिते एवं साप्ताहिक नवाहाल के श्री. बी. टी. करोतिया को राखी बांधी गई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News