Menu Close

भोर (जिला पुणे) में हिन्दुआेंद्वारा किए गए प्रबोधन के बाद लक्ष्मी-गौरी का अनादर रोका गया !

देवताओं का अनादर रोकने हेतु क्रियाशील बने हिन्दुत्वनिष्ठ एवं अपनी गलती ध्यान में आने पर उसमें सुधार लानेवाले दुकानमालिक का अभिनंदन ! सर्वत्र के हिन्दू इससे बोध लेकर देवताओं का अनादर रोकने हेतु क्रियाशील बने ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

भोर (जिला पुणे) : मंगलवार पेठ में एक रेडिमेड कपडों की दुकान में गौरीपूजन त्योहार के उपलक्ष्य में लक्ष्मी-गौरी के मुखौटे एवं मूर्तियों को विक्रय के लिए रख कर उन मूर्तियों को प्रतिदिन आधुनिक प्रकार के फ्रॉक्स, टॉप्स, मैक्सी अथवा चुडीदार जैसे वस्त्र पहनाए जा रहे थे !

ऐसा ध्यान में आने पर प्रखर धर्माभिमानी श्री. विनायक काका सणस, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विश्वजीत चव्हाण एवं सनातन संस्था के प्रा. विठ्ठल जाधव इन्होंने दुकान के मालिक श्री. विनायक गुजर से भेंट कर उन्हें इसके कारण लक्ष्मी-गौरी का अनादर होने का भान कराया साथ ही देवी-देवताओं का अनादर करने से उनकी अवकृपा होती है, ऐसा उद्बोधन भी किया।

इससे श्री. गुजर को योग्य दृष्टिकोण ध्यान में आया। उन्होंने तुरंत ही लक्ष्मी-गौरी की मूर्तियों को पहनाए गए आधुनिक वस्त्रों को हटाकर सात्त्विक साडी पहनाकर उनका विक्रय करने का आश्वासन दिया ! उसके अनुसार उन्होंने मूर्तियों को पहनाए गए आधुनिक वस्त्र हटाए गए ऐसा देखा गया है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *