Menu Close

वारकरियोंको बिना विश्वासमें लिए (अंध) श्रद्धा निर्मूलन अधिनियमय पारित न करें !

चैत्र कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११४



शिवाजीराव मोघेको निवेदन देते समय ह.भ.प.बापू महाराज रावकर

 
मुंबई (महाराष्ट्र) ७ अप्रैल – एक ओर सरकार कहती है कि वारकरियोंको विश्वासमें लिए बिना प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयक पारित नहीं करेंगे; परंतु दूसरी ओर सरकारद्वारा अंनिसके कार्यकर्ताओंको साथमें लेकर विधेयकका प्रारूप सिद्ध करनेका  षडयंत्र रचा जा रहा है । इस विधेयकको वारकरियोंका तीव्र विरोध है । यह अधिनियम समस्त हिंदू एवं वारकरी संप्रदायोंकी प्रथा एवं परंपराओंमें अडचनें उत्पन्न करनेवाला है । यह ध्यानमें रखकर सरकार वारकरियोंको विश्वासमें बिना लिए यह अधिनियम न पारित करे, ऐसी मांग राष्ट्रीय वारकरी सेनाके कोकण प्रांताध्यक्ष ह.भ.प.बापू महाराज रावकरने कुछ समय पूर्व ही न्यायमंत्री शिवाजीराव मोघेसे की है । कांग्रेस पक्ष कार्यालयमें आयोजित जनता दरबारमें राष्ट्रीय वारकरी सेनाद्वारा मंत्री मोघेको यह निवेदन दिया गया । इस निवेदनके साथ श्रीक्षेत्र देहू एवं पैठणमें हुए वारकरियोंकी महासभामें पारित किए गए विविध प्रस्तावोंकी प्रतिलिपि भी दी गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *