Menu Close

#Boycott_KBC_SonyTV ट्रेंड होनेपर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करनेवाले Sony TV, अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी

दैनिक जागरण के अनुसार, अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी शो केबीसी में बुधवार के एपिसोड में पूछे गए एक सवाल में दिए गए एक ऑप्शन से कुछ दर्शक काफी दुखी और नाराज हैं। ट्विटर पर तो शुक्रवार को बॉयकाट केबीसी का ट्रेंड चल पड़ा। इसके बाद मेकर्स को बकायदा माफी मांगनी पड़ी।

छत्रपति शिवाजी की जगह लिखा था सिर्फ शिवाजी

जिस सवाल पर विवाद हुआ वह कुछ ऐसा था। इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे?’ इसके ऑप्शन दिए गए थे- ‘A- महाराणा प्रताप’ ‘B- राणा सांगा’ ‘C- महाराजा रणजीत सिंह’ ‘D- शिवाजी’।ऑप्शन में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम था, मगर उनका नाम सिर्फ ‘शिवाजी’ लिखा हुआ था। जबकि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज लिखा जाना चाहिए था। इसी से दर्शक नाराज हो गए। लोगों का कहना था कि औरंगजेब को मुगल सम्राट और छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी क्यों लिखा गया?

ट्विटर पर फूटा गुस्सा

सोनी टीवी इस गलती के कारण ट्विटरपर उस दिन #Boycott_KBC_SonyTV यह ट्रेंड धर्माभिमानी हिन्दू तथा राष्ट्रप्रेमी जनता की प्रयासों के कारण नॅशनल टॉप ट्रेंड में आ गया था । जागरण, भास्कर, आज तक, टाइम्स आॅफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स जैसे अनेक दैनिक तथा न्यूज चैनल्स ने इसका कवरेज भी किया ।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, इन दिनों भावनाओं को आसानी से चोट पहुंचाई जाती है। यह दुखद और शर्मनाक है। छत्रपति शिवाजी ने इतना कुछ किया, लेकिन हम उनके सम्मान के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। आने वाली पीढ़ियां इससे क्या सीखेंगी। दूसरे यूजर ने लिखा, इस शो और उसके होस्ट के लिए मेरा सम्मान कम हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ उनके पहले नाम से पुकारा जा रहा है। जबकि इतिहास के विलेन का इस तरह से विश्लेषण किया जा रहा है।

मेकर्स ने वीडियो जारी कर तथा अमिताभ बच्चन माफी मांगी

सोनी टीवी के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें लिखा था कि बुधवार के केबीसी एपिसोड में असावधानी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज का एक त्रुटिपूर्ण संदर्भ दे दिया गया था। हमें खेद है और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपना खेद जाहिर करते हुए कल के एपिसोड में एक स्क्रोल भी चलाया है।

परंतु इससे भी आहत हिन्दू संतुष्ट नहीं हुए । हिन्दू जनजागृति समिति ने भी मांग की थी, ‘केवल टीवी पर स्क्रोल या ट्विटर पर माफी मांगने से कुछ नहीं होगा । स्वयं अभिषेक बच्चनजी ने टीवीपर यह माफी मांगनी चाहिए ।’

Related News