Menu Close

#SaveTirupatiFromMissionaries तिरूमला तिरूपति देवस्थान का ईसाईकरण रोकें : धर्मप्रेमी हिन्दुओं की टि्वटर पर मांग

आंध्रप्रदेश के प्रसिद्ध तिरूमला तिरूपती देवस्थान में ख्रिस्ती धर्म का प्रसार करनेवाली अनेक घटनाएं सामने आ रही है । कुछ दिन पूर्व ही तिरुमला तिरुपति देवस्थान की वेबसाइट पर ईसाई प्रार्थना होने की बात सामने आइ थी । हिंदुत्वनिष्ठाें के विरोध के बाद उसे निकाल दिया गया ।

इससे पूर्व भी देवस्थान की वेबसाइट पर एक धार्मिक पुस्तिका की पीडीएफ अपलोड की गई थी । इसमें भी येशू ख्रिस्त के नाम का उल्लेख था । साथ ही आंध्र प्रदेश यातायात विभाग की आेर से तिरूमला से तिरूपति बस सेवा के तिकिट पर जेरूसलेम यात्रा का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था ।

मे २०१८ में तिरूपति देवस्थान में बडा घपला होने का दावा वहां के एक पुजारी के किया था । इन सभी घटनाआें को देखते हुए देवभूमि तिरूमला तिरूपति में ईसाई धर्म का प्रसार जोर पकड रहा है । यह हिन्दुआें के धर्मांतरण का एक सुनियोजित षड्यंत्रच ही है ।

इसी का विरोध करने के लिए धर्मप्रेमी हिंदू तथा बालाजीभक्ताें ने सोशल मीडिया के ट्विटर वर #SaveTirupatiFromMissionaries यह ट्विटर ट्रेंड किया । संगठित विरोध के कारण टि्वटर पर #SaveTirupatiFromMissionaries यह ट्रेंड टॉप में आया । इसी ट्रेंड के कुछ टि्वट्स यहां दे रहे है…

 

Related News