अन्य धर्मियों के श्रद्धास्थानों का तथा त्यौहारों का इस तरह अपमान करने का साहस क्या अक्षय कुमार ने किया होता ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज होनेवाली फिल्म गुड न्यूझ का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ । इस में अक्षय कुमार ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है ।
दरअसल, प्रोमो में अक्षय कुमार पर भगवान राम को गाली देने का आरोप लगाया है । ट्रेलर में दिखाया है कि, एक व्यक्ति कहता है, ‘मेरे बच्चे का नाम होला राम है क्योंकि, यह होली के दिन पैदा हुआ था।’ इसपर अक्षय कहता है, ‘अच्छा हुआ लोहडी के दिन पैदा नहीं हुआ। नहीं तो ….’
इस तरह अक्षय कुमार ने भगवान राम को अप्रत्यक्ष रूप से गाली दी है। साथ ही सीखों के त्यौहार ‘लोहडी’ का उच्चारण एक गाली की तरह कर उसका भी अपमान किया है । इस कारण टि्वटर पर #AKSHAYABUSESLORDRAMA ट्रेंड हुआ ।
हिन्दू जनजागृति समिति ने भी इसका विरोध कर सेन्सॉर बोर्ड को इसपर संज्ञान लेने की मांग की है । समिति ने इस विषय में ट्विट कर लोगो में जागृति की है ।
.@akshaykumar in trouble for controversial dialogue against Lord Ram in #GoodNewzz trailer.
?He also mocks Sikh Festival by pronouncing it in wrong way.
?Insult of Shriram is an insult of a Billion Hindus !
AKSHAY ABUSES LORD RAMA @prasoonjoshi_ https://t.co/1LJDtILbRq— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) December 21, 2019