Menu Close

#BanPFI : राष्ट्रविरोधी गतिविधियां करनेवाले ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर प्रतिबन्ध की मांग

  • हिंसात्मक कृत्य करनेवाले PFI के विरोध में राष्ट्रप्रेमी ट्विटर पर हुए संगठित

  • #BanPFI हॅशटॅग राष्ट्रीय ट्रेंड में प्रथम स्थान पर

CAA के विरोध में उत्तरप्रदेश में धर्मांधाें ने किए हिंसा में जिहादी संगठन ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’का (पी.एफ्.आय.) सहभाग होने की बात सामने आनेपर उप्र. राज्य के पुलिस महासंचालकाें ने राज्य सरकार को इस संगठन पर प्रतिबन्ध की मांग की है । इसी के मद्देनगर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने PFI पर जल्द ही प्रतिबन्ध लगाया जाएगा, ऐसे कहा है । झारखंड राज्य ने पहले ही इस संगठन पर प्रतिबन्ध लगाया है । उत्तरप्रदेश में अब तक पी.एफ्.आय.के  २० कार्यकर्त्यांओं को हिंसा करने के आरोप में बन्दी बनाया गया है । इसमें कुछ प्रमुख अधिकारीयों का भी समावेश आहे ।

‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ का इतिहास देखा जाए तो यह संगठन लव्ह जिहाद, हिन्दुओं का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण, हिन्दू कार्यकर्ताओं की हत्या ऐसे कृत्यों में संलिप्त रहा है । केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाए गए ‘सिमी’ इस जिहादी आतंकवादी संगठन के अनेक अधिकारी अब इस ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’के माध्यम से कार्यरत है, ऐसे कुछ पुलिस अधिकारीयों का कहना है ।

इस परिस्थिति को देखते हुए अनुसरून आज ट्विटर के माध्यम से अनेक राष्ट्रप्रेमींयों ने देश की सुरक्षा को खतरा होनेवाले PFI पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए, ऐसी जोरदार मांग की । इस विषय के संदर्भ में ट्विट्स करते हुए #BanPFI यह हॅशटॅग का उपयोग किया गया तथा यह हॅशटॅग भारत के टॉप ट्रेंड्स में प्रथम स्थान पर है । समाचार लिखने तक यह ट्रेंड प्रथम स्थान पर था । इस ट्रेंड में 60 हजार से अधिक ट्विट्स किए गए । इसके साथ ही #PFIExposed यह ट्रेंड भी चतुर्थ स्थान पर था ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *