Menu Close

विज्ञापन में वीर मराठा योद्धाओं का अपमान करेनपर Twitter पर ट्रेंड हुआ #BoycottNirma

वीर मराठाओं का मजाक उडानेवाला विज्ञापन तुरंत हटाकर निरमा लिमिटेड तथा अक्षय कुमार जाहीर क्षमा मांगे – हिन्दू जनजागृति समिति की मांग

हाल ही में आए निरमा पावडर के एक विज्ञापन में अक्षय कुमार ने मराठा सैनिकों का (मावळा) अपमान किया है, जिसमें अक्षय कुमार को एक राजा दिखाया है और उनके साथ मराठा सैनिक भी दिखाए गए है । मराठा सैनिकों के मैले कपडे देख रानी नाराज होती है जिसपर अक्षय कुमार कहते है। ‘‘महाराज की सेना दुश्मनों को धोना जानती है, और अपने कपडे भी’’ । इसके बाद एक योद्धा उनके पास आकर पूछता है, ‘‘फिर पार्टी का क्या ?’’ इसपर अक्षय कहते है, ‘‘पार्टी भी होगी और धुलाई भी’’ । जिसके बाद योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही नाचते हुए निरमा पाउडर से अपने कपडे धोने लगती हैं।

इस तरह हिंदवी स्वराज्य के लिए अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले वीर मराठा योद्धाओं को इस नाचकर हुए कपडे धोते हुए दिखाकर उनका मजाक उडाया गया है । राष्ट्रप्रेमीयों को यह ज्ञात होनेपर इस विज्ञापन सोशल मीडिया में भारी मात्रा में विरोध शुरु हुआ है ।

इसी विरोध के चलते ट्विटर पर #BoycottNirma यह हॅशटॅग भारत में ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में लोगों ने निरमा पावडर तथा अक्षय कुमार का विरोध करते हुए उन्हें वीर मराठाओं का इतिहास बताया तथा इस अपमान के लिए उन्हें जाहीर क्षमा मांगने की, साथ ही सभी मीडिया से यह विज्ञापन हटाने की मांग लोग कर रहे है ।

तीव्र विरोध के कारण ८ जनवरी को सुबह #BoycottNirma यह राष्ट्रीय ट्रेंड बना । यह ट्रेंड लगभग २ घंटे ४ थे स्थान पर था। उसके बाद ३ घंटे यह ५ वे स्थान पर था । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में २५ हजार से अधिक टि्वट्स लोगोंद्वारा किए गए ।

बहुत से मीडिया ने भी इस ट्रेंड का कवरेज लिया है ।

  1. नवभारत टाइम्स
  2. न्यूज १८
  3. बीबीसी मराठी
  4. एनडीटीव्ही
  5. इंडिया डॉटकाॅम
  6. फ्री प्रेस जर्नल
  7. उदयवाणी
  8. लेटेस्ट एलवाय
  9. द वीक
  10. आज तक
  11. दैनिक भास्कर
  12. हिन्दी रश
  13. बॉलीवूड हंगामा
  14. जनसत्ता
  15. प्रभात खबर
  16. बिजनेस टुडे

 

Related News