नासिक में ‘युवा साधना शिविर’ संपन्न !
नासिक : हिन्दू जनजागृति समिति की ओरा से यहां ३ दिवसीय युवा साधना शिविर का आयोजन किया गया। धुळे, जळगांव, संभाजीनगर, नासिक सहित निफाडे एवं कोपरगांव (जिला नगर) के युवक-युवतियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर के आरंभ में सभी को सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से अवगत कराया गया।
सनातन संस्था के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी ने शिविरार्थियों को ‘जीवन में साधना का महत्त्व’, ‘स्वभावदोष एवं अहं निर्मूलन कर आनंदित जीवन कैसे जीना चाहिए ?’, ‘व्यक्तित्व का विकास’, जैसे विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘प्राथमिक चिकित्सकीय प्रशिक्षण’ एवं ‘स्वरक्षा कैसे करनी चाहिए ?’, इस संदर्भ में भी जानकारी दी गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात