Menu Close

गणतंत्र दिवस पर होनेवाला तिरंगा का अपमान रोकने तथा उसका सम्मान करने हेतु ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RespectNationalFlag

राष्ट्रीय ट्रेंड में तृतीय स्थान पर

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान को ट्विट्स द्वारा राष्ट्रप्रेमियों का अच्छा प्रतिसाद

26 जनवरी को पुरे भारतवर्ष में गणतंत्र दिन मनाया जायेगा। इस कालावधी में राष्ट्रध्वज का विविध माध्यम से उपयोग किया जाता है । माननीय उच्च न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद वे बेचे जाते है । साथ ही लोग किचेन, मोबाइल कव्हर, टी-शर्ट आदि राष्ट्रध्वज का चित्र होनेवाली वस्तुएं बेचते एवं खरीदते है । इस माध्यम से भी हमारे राष्ट्रध्वज का अनादर होता है । कुछ लोग राष्ट्रध्वज को उपयोग में लाने के बाद उसे नीचे अथवा कूडे में फेंकते है । इस तरह राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकना प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रकर्तव्य है ।

इस विषयमें समाज में जागृति करने हेतु आज ट्विटर पर #RespectNationalFlag यह हॅशटॅग राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । इस ट्रेंड में उपरोक्त विषयो में जागृति कर लोगों को राष्ट्रध्वज का सम्मान करने का आवाहन किया गया । यह हॅशटॅग काफी देर तक तृतीय स्थान पर था । अब तक इस ट्रेंड में १९ हजार से अधिक ट्विट्स किए गए है ।

ट्रेंड में राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा किए गए कुछ ट्विट्स…

Related News