Menu Close

महाकाल मंदिर का मार्ग अडाकर CAA विरोधी धरना देनेवालों के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShaheenBaghInUjjain

उज्जैन में महाकाल मंदिर की ओर जानेवाले मार्ग पर सीएए के विरोधक धरना कर रहे है, जिससे मंदिर में जानेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है । ८० फीट फोर लेन रोड पर ५० फूट के क्षेत्र में यह धरना शुरु है । इसपर शहर काजी ने कहा है कि, हम नहीं हटेंगे, धरना जारी रहेगा । वहीं महाकाल भक्तगण संघर्ष समिति ने विरोध में आवाज उठाया है । अभी कुछ दिनों बाद महाशिवरात्रि भी आनेवाली है, इस कारण श्रद्धालु भी बडी मात्रा में यहां आएंगे । इसके देखते हुए यह प्रदर्शन तुरंत हटना चाहिए, ऐसी मांग हो रही है ।

इसी घटना के चलते  आज ट्विटर पर #ShaheenBaghInUjjain यह ट्रेंड हुआ दिखाइ दिया । धर्मप्रेमी हिन्दुओं ने प्रशासन को यह धरना दुसरी जगह स्थलांतरित करने की मांग कर इसका ट्विट्स द्वारा विरोध किया है । यह ट्रेंड १३ वे क्रमांक पर था । इस ट्विट्स के कारण ‘महाकाल’ शब्द भी ट्रेंड में ८ वे क्रमांक पर कुछ देर के लिए आया था ।

इसके साथ ही देश में अल्पसंख्यको द्वारा प्रदर्शन के नामपर देश में कुछ जगह हिन्दुत्व तथा देश के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया, इसका भी विरोध राष्ट्रप्रेमी लोगों ने #Is_CAA_protest_Minority_Dictatorship इस हॅशटॅग द्वारा से ट्विटर पर किया हुआ दिखाइ दिया ।

इस ट्रेंड में हुए कुछ ट्विट्स…

Related News