Menu Close

Super Shakti Metaliks ने देवताओं का अपमान करनेवाला विज्ञापन अब वेबसाइट पर किया प्रदर्शित

Super Shakti Metaliks यह गृह निर्माण के लिए लगनेवाले TMT Bars बनाने एवं बेचनेवाला एक आस्थापन है । इस आस्थापन ने अपने इस उत्पाद को बेचने के लिए एक टीवी कमर्शियल विज्ञापन बनाया है । जिसमें भगवान इंद्र, विश्वकर्मा देवता तथा नारदमुनि का घोर अपमान किया गया है ।

धर्मप्रेमियों द्वारा इस विषय में हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया गया जिसके बाद समिति ने वैध मार्ग से इसका फेसबूक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के माध्यमों द्वारा विरोध किया और लोगों को भि वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया है । द्विवेदी नामक एक व्यक्ति जो इस विज्ञापन में इंद्र की भूमिका में है उन्होंने यूट्युब से यह वीडियो हटा दिया है । किंतु उनके वेबसाइट पर यह वीडियो अब भी मौजूद है ।

लिंक – https://supershakti.in/

धर्मप्रेमी हिन्दू वैध मार्ग से अपना विरोध दर्ज कर रहे है…

Facebook : https://www.facebook.com/supershaktitmtsaria/

Twitter : https://twitter.com/supershakti_tmt

Email : [email protected]

Phone number : (0343) 2552598; (0343) 6530264; (0343) 2553284

Super Shakti Metaliks ने विज्ञापन से किया भगवान इंद्र, विश्वकर्मा देवता तथा नारदमुनि का घोर अपमानक्या कंपनी अन्य…

Posted by Hindu Adhiveshan on Monday, August 31, 2020

इस विज्ञापन के माध्यम से देवताओं का अपमान किया गया था । इसमें देवराज इंद्रजी के स्वर्गलोक में एक नृत्य का कार्यक्रम होता है, जिसमें अप्सराए अपना नृत्य संपूर्ण सभा के सामने प्रस्तुत करते है । नृत्य करते समय महल के छत से प्लास्टर गिरता है, फिर भी वे नृत्य जारी रखते है, किंतु पुन: कुछ देर बाद बडी मात्रा में उसके सामने उपर से प्लास्टर गिरता है। तब नृत्य का कार्यक्रम रूक जाता है ।

यह देखकर इंद्र भगवान पूछते है, ‘ये क्या हो रहा है’, इसपर विश्वकर्मा देवता बताते है कि, हलके गुणवत्ता के TMT Bars निर्माण में उपयोग करने का यह परिणाम है ! इसपर इंद्र पूछते है, ‘इसपर समाधान क्या है ?’ तब नारद मूनि वहां प्रकट होते है और कहते है, इसका समाधान है भूलोक के सुपर शक्ति TMT Bars, जो देते है मजबूत पकड ! फिर पुन: नृत्य का कार्यक्रम शुरु होता है ।

अंत में नारद मूनि कहते है, ‘नाचो नाचो, अब देवलोक भी बन गया है सुपर शक्ति से सुपर स्ट्राँग’ !

इस तरह विज्ञापन में हिन्दू देवताओं का अपमान करने से करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी ।

Related News