McDonald’s India ने हाल ही में अपने McSaver Combos को बढावा देने के लिए एक मार्केटिंग अभियान शुरू किया है। उपर पोस्ट किए गए ऐसे ही एक विज्ञापन में ऐसा प्रतीत होता है कि, उन्होंने अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए महाभारत के पांडवों और द्रौपदी का उपयोग की कोशिश की है।
इस विज्ञापन को देखने के बाद, हिंदुओं के मन में निम्न शंका आ सकती है…
मॅकडोनल्ड्स ने अपने ट्रेडमार्क को बचाने के निरंतर प्रयास करता है । Wikipedia पर दिए जानकारी के अनुसार, मॅक्डोनल्ड्स ने अब तक कई कानूनी केस दर्ज किए है जिसमें Mc इस शब्द का किसी अन्य आस्थापन ने उपयोग किया है। इसपर उन्होंने संबंधित आस्थापनों को चेतावनी देकर कानूनी कार्यवाही भी की है । यह कानूनी लडाई आशिया, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, आफ्रिका इन देशों में की गई है ।
स्वयं के ट्रेडमार्क ‘Mc’ का मूल्य जाननेवाला मॅक्डोनल्ड्स हिन्दुओं की आस्था का मूल्य नहीं जानते, ऐसा इस विज्ञापन से लग रहा है । क्योंकि, विज्ञापन में दिखाए गए पात्र यह महाभारत के पांडव एवं द्रौपदी के समान ही लग रहे है । इस तरह उनका मजाक उडाया गया है, ऐसा हिन्दुओं को प्रतीत हो रहा है ।
मॅक्डोनल्ड्स तथा उनकी अभिव्यक्ती स्वतंत्रता
मैकडॉनल्ड्स को पता है कि इस तथ्य के कारण उनके इस विज्ञापन पर हिन्दू विरोध भरी टिप्पणियां करेंगे, इसलिए उन्होंने केवल इस वीडियो के कमेंट्स को बंद कर दिया है, जबकि उनके अन्य विज्ञापनों के वीडियों के कमेंट्स खुले रखे हैं।
तो इन कारणों के लिए, कई हिंदुओं ने मैकडॉनल्ड्स इंडिया के खिलाफ वैधानिक मार्ग से विरोध करना शुरू किया है और अपने ’सस्ते उत्पादों’ का मार्केटिंग करने के लिए पांडवों का उपहास उडाने पर उन्हें क्षमा मांगने और इस विज्ञापन को हटाने की मांग कर रहे है ।