Menu Close

हिन्दू नेताओं पर हो रहे आक्रमणों के चलते ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #HinduLeadersOnTarget

आज भारत में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है । केरल, पश्‍चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडू इन राज्यो में अधिक मात्रा में हिन्दुत्वनिष्ठों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है । धीरे-धीरे यह सत्र अब उत्तर प्रदेश में भी शुरु हुआ है ।  पिछले साल अक्टूबर २०१९ में हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी इनकी हत्या हुई थी । और कल ही विश्व न्दू महासभा के अध्यक्ष रणजित बच्चन की अज्ञातोंद्वारा गोली मारकर हत्या की गई ।

इन सभी हत्याओं में जिहादियों का हाथ जांच में सामने आया था । दक्षिण भारत में हो रही हत्याओं में जिहादियों तथा वामपंथियों का ही सहभाग जांच में आगे आया है । इसे देखते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओं की सुरक्षा अत्यंत महत्त्वपूर्ण है । हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओं की हो रही हत्याओं का यह षड्यंत्र रोककर इस समस्या को जड से मिटाना चाहिए, जिससे हिन्दुत्वनिष्ठों में सुरक्षा का वातावरण निर्माण हो !

इस विषय में समाज के हिन्दुओं में जागरूकता निर्माण हों तथा पुलिस एवं प्रशासन को इस स्थिती पर ध्यान देने की मांग हेतु हिन्दुआें ने टि्वटर पर अपने विचार रखें । उन्होंने #HinduLeadersOnTarget इस हॅशटॅग को लेकर ट्विट्स किए , जिसके कारण कुछ ही देर में यह शीर्ष १० ट्रेंड में तिसरे क्रमांक पर लगभग २ घंटे था । इस हॅशटॅग का प्रयोग कर ३२ हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

इस ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News