Menu Close

#SayNoToValentineDay : हिन्दुओंद्वारा युवाओं को ‘वैलेंटाईन डे’ मनाने की पश्चिमी कुप्रथा छोडने का आवाहन !

ट्विटर पर #SayNoToValentineDay यह हॅशटॅग १० वे स्थान पर

14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मनाने की पश्‍चिम की कुप्रथा हमारे देश में भी बहुत प्रचलित हो गई है । जिस वैलेंटाइन को ईसाईयों के धर्मगुरु पोप ने ही ‘इस नाम का कोई संत नहीं’, ऐसा कहकर रोमन दिनदर्शिका से बहुत पहले ही हटा दिया, उसके नाम से भारत में ‘प्रेम दिवस’ मनाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।

‘वैलेंटाइन डे’ के दिन अनुचित घटनाएं भी होती है । युवतीयों पर अत्याचार की घटना, मद्यपान करना आदि कृत्य युवा पीढी द्वारा किए जाते है । एक रिपोर्ट के अनुसार इस दिन निरोध तथा गर्भनिरोधक गोलियाें की खपत १० गुना ज्यादा बढती है ।

ऐसे विकृत संस्कृति का अनुकरण हमारी युवा पीढी कर रही है । यह स्थिती में परिवर्तन हों, इस हेतु दिननांक १४ फरवरी के दिन सुबह ट्विटर पर SayNoToValentineDay यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । इस ट्रेंड में ‘वैलेंटाइन डे’ के दुष्परिणाम तथा भारतीय संस्कृती का महत्त्व ट्विट्स द्वारा बताया गया । #SayNoToValentineDay यह हॅशटॅग शीर्ष १० ट्रेंड में १० वे स्थान पर था ।

धर्मप्रेमियों द्वारा किए गए कुछ Tweets…

Related News