Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र-कर्नाटक में विविध स्थानों पर ‘वैलेंटाईन डे’के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुति

१. ठाणे पुलिस प्रशासन का सर्वोपरी सहयोग का आश्‍वासन !

ठाणे : ‘वैलेंटाईन डे’ के कारण विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों में कानून-व्यवस्था, साथ ही शैक्षिक वातावरण को बिगाडनेवाली स्वैराचारी और भौतिकतावादी वृत्ति प्रतिदिन बढ रही है। पुलिस प्रशासन पर इसका अतिरिक्त तनाव बढ़ रहा है। प्रतिदिन बढ रही महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं आज की बिगडी हुई सामाजिक मानसिकता दर्शाती हैं। अतः ऐसे प्रकरणों की पुनरावृत्ति टालने हेतु ‘वैलेंटाईन डे’के नाम पर होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु पुलिसकर्मियों के विशेष दल की नियुक्ति की जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ठाणे (पूर्व) एवं नौपाडा के पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

ज्ञापन प्रस्तुति के समय बाईं ओर से श्री. सुहास मोंडकर, श्री. ज्ञानेश्‍वर थोरात, ठाणे (पूर्व) पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. देवेंद्र आगरकर, श्री. उमा शंकर विश्‍वकर्मा, श्री. वैभव कुलकर्णी एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अतुल देव

ठाणे (पूर्व) पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. देवेंद्र आगरकर ने ज्ञापन का स्वीकार करते हुए कहा कि, ठाणे पूर्व की कार्यकक्षा में सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों के लिए एक अधिकारी और हवलदार की नियुक्ति की गई है और नोटीस फलकों पर उनके भ्रमणभाष क्रमांक लगाए गए हैं। कोई अप्रिय घटना न हो; इसकी ओर हम गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं। आपको कहीं कोई घटना ध्यान में आई, तो आप हमें सूचित करें, हम तत्परता से कार्रवाई करेंगे !

२. रत्नागिरी (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग

रत्नागिरी : ‘वैलेंटाईन डे’के नाम पर होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकी जाएं एवं इस दिन विद्यालयों-महाविद्यालयों में मातृ-पितृ दिवस मनाने हेतु प्रोत्साहन दिया जाए’, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ११ फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी श्रीमती राजश्री मोरे को इस मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. चंद्रशेखर गुडेकर, श्री. हनुमंत करंबेळकर, श्री. रमण पाध्ये, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निवळकर और श्री. प्रभाकर रसाळ उपस्थित थे।

उपजिलाधिकारी श्रीमती राजश्री मोरे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बाईं ओर से श्री. चंद्रशेखर गुडेकर, श्री. निवळकर, श्री. हनुमंत करंबेळकर, श्री. रमण पाध्ये एवं श्री. प्रभाकर रसाळ

इस ज्ञापन में कहा गया है कि, विगत कुछ वर्षों में ‘वैलेंटाईन डे’ के नाम से भारत में पाश्‍चात्त्यों की कुप्रथा प्रचलित हुई है। व्यावसायिक लाभ हेतु प्रेम के नाम पर रखी गई इस विकृत संकल्पना के कारण युवा पीढी भोगवाद और अनैतिकता के चंगुल में फंस रही है। इस ‘डे’ विकृति के कारण लडकियों के साथ छेडखानी, हिंसक कृत्य, युवक-युवतियोंद्वारा किया जानेवाला मदिरापान, धुम्रपान, मादक पदार्थों का सेवन आदि अप्रिय घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु विगत कुछ वर्षों से कुछ सामाजिक संगठन मातृ-पितृ पूजन दिवस के माध्यम से युवी पीढी के सामने एक आदर्श विकल्प रखने का प्रयास कर रहें हैं !

‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’के उपक्रम से अपने माता-पिता को सम्मान देने की भावना बढती है। अतः ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ का आयोजन करना, तो एक प्रकार से सरकारी नीतियों को प्रोत्साहन देने जैसा ही है !

३. सातारा

सातारा (महाराष्ट्र) : ‘प्रशासन ‘वैलेंटाईन डे’ के नाम पर होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु १४ फरवरी के दिन सभी विद्यालयों -महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाने हेतु प्रोत्साहन दे’, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सातारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को उक्त मांग के ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

सातारा के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. सुनील थोरवे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

इस अवसर पर बजरंग दल के श्री. मुकुंदराव पंडित, हिन्दू महासभा के श्री. उमेश गांधी, श्री शिज्ञापन प्रस्तुत वप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अमोल मोरे, सोळशी के श्री शनैश्‍वर देवस्थान न्यास के श्री. गिरीश पवार, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री मंगेश निकम, महेंद्र निकम, आनंदराव पाडळे आदि मान्यवर उपस्थित थे। इस समय उपजिलाधिकारी श्री. सुनील थोरवे ने ज्ञापन का स्वीकार किया।

४. नांदेड के जिलाधिकारी को भी ज्ञापन प्रस्तुति

उक्त मांग को लेकर नांदेड के जिलाधिकारी श्री. अरुण डोंगरे को धर्मप्रेमियों ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आर्य चाणक्य सेना, योग वेदांत सेवा समिति, नांदेड अधिवक्ता परिषद के अधिवक्ता एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी आशय के ज्ञापन यहां के शिक्षाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी प्रस्तुत किए गए। नांदेड के समिति के कार्यकताओं ने बताया कि, इसके संदर्भ में विद्यालयों में उद्बोधन किया जाएगा।

योग वेदांत समिति की ओर से नांदेड एवं परिसर के ३० विद्यालयों में ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाया गया, जिसे समाज के द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

५. मुलुंड (मुंबई) के तहसिलदार को ज्ञापन प्रस्तुति

तहसिलदार डॉ. संदीप थोरात (मध्य में) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रप्रेमी

मुंबई : ‘वैलेंटाईन डे’के दिन होनेवाली अप्रिय घटनाओं को ध्यान में लेकर शासन और प्रशासन उचित कदम उठाकर समाज के पतन को रोके, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समितिसहित हिन्दू युवा वाहिनी और स्थानीय राष्ट्रप्रेमियों की ओर से मुलुंड के तहसिलदार डॉ. संदीप थोरात को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी, गोरखपुर के श्री. अभय शुक्ला, राष्ट्रप्रेमी श्री. महेंद्र दुबे, श्री. संतोष वेलणकर, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश सोनार एवं श्री. रमेश घाटकर उपस्थित थे।

६. गोवा

पणजी : ‘वैलेंटाईन डे’के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु १४ फरवरी के दिन सभी विद्यालय-महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर गोवा के अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री. दशरथ रेडकर, डिचोली के उपजिलाधिकारी श्री. सचिन देसाई, फोंडा एवं वास्को के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर यह मांग की।

इस ज्ञापन की प्रति स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी प्रस्तुत की जाएगी।

७. दापोली एवं राजापुर

राजापुर : ‘वैलेंटाईन डे’के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु १४ फरवरी का दिन सभी विद्यालय-महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाए। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राजापुर एवं दापोली में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत कर यह मांग की गई।

राजापुर की तहसिलदार श्रीमती प्रतिभा वराळे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

यहां की तहसिलदार श्रीमती प्रतिभा वराळे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. राजीव सिनकर, धर्मप्रेमी श्री. बापूसाहेब पाटिल, श्री. आनंद अमृते, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनोद गादीकर एवं हिन्दवी स्वराज्य प्रतिष्ठान के श्री. महेश मयेकर उपस्थित थे। इसके साथ ही यहां के पुलिस निरीक्षक श्री. जनार्दन परबकर को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

दापोली

दापोली की नायब तहसिलदार श्रीमती स्मिता घडशी को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

यहां की संजय गांधी योजना की नायब तहसिलदार श्रीमती स्मिता घडशी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री रवींद्र शंकर भांबीड, विनोद नवाते, सुरेश गिजे; हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रवींद्र कोळेकर, श्रीमती शारदा मांडवकर, श्रीमती संगीता मांडवकर एवं श्री. दिनेश कडव उपस्थित थे।

इसके साथ ही दापोली पुलिस थाना अमलदार श्री. जे.के. एडे एवं ए.जी.हाईस्कूल के उपप्रधानाध्यापक श्री. एम्.जी. कुलकर्णी इन्हें भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।

८. भांडुप (मुंबई)

छात्रों का उद्बोधन करते हुए श्री. बळवंत पाठक

भांडुप : वैलेंटाईन डे पाश्‍चात्त्यों की कुप्रथा है । व्यावसायिक लाभ हेतु प्रेम के नामपर रखी गई इस विकृत संकल्पना के कारण युवा पीढी अनैकतिकता के अंधेरे में फंस रही है । इस कुप्रथा के उपलक्ष्य में भेंटवस्तुओं के रूप में करोडों रुपए विदेशों में जा रहे हैं, साथ ही देश की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हानि भी हो रही है । युवा पीढी को इसकी वास्तविकता को ध्यान में लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री .बळवंत पाठक ने यह उद्बोधक किया । यहां के जनता क्लासेस के छात्रों का उद्बोधन करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।

९. मिरज

वैलेंटाईन डे के नामपर होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकें ! – बजरंग दल एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत

विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ (दाहिनी ओर) को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

मिरज (महाराष्ट्र) : वैलेंटाईन डेके नामपर होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोका जाना चाहिए, इस मांग को लेकर बजरंग दल एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मिरज के तहसीलदार श्री. संजय इंगळे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसरपर बजरंद दल के तहसील अध्यक्ष श्री. आकाश जाधव, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. सचिन भोसले, व्यापारी सेना के श्री. पंडितराव (कराडे)सहित हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

१०. धुलियां

वैलेंटाईन डे के संदर्भ में धुळे (महाराष्ट्र) उपमंडल पुलिस अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति !

उपमंडल पुलिस अधिकारी रवींद्र सोनवणे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

धुळे : वैलेंटाईन डे के संदर्भ में यहां के उपमंडल पुलिस अधिकारी रवींद्र सोनवणे को हिन्दू जनजागृति समिति और धर्मप्रेमियों की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । उन्होंने इस ज्ञापन का तुरंत संज्ञान लेते हुए इस ज्ञापन की प्रति धुळे नगर के सभी पुलिस थानों को भेजी, साथ ही वाईरलेस सुविधा से निर्देश देने का आदेश दिया और दामिनी दल नियुक्त कर १४ फरवरी को दिनभर गश्त करने के निर्देश भी दिए । (ज्ञापन का तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनेवाले श्री. रवींद्र सोनवणे का अभिनंदन ! – संपादक) इस अवसरपर सर्वश्री परेश पवार, भाऊ माळी, पंकज बागूल, अमोल वानखेडे और भगवान चव्हाण उपस्थित थे ।

११. नळदुर्ग (जनपद धाराशिव, महाराष्ट्र)

धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले युवकों का प्रशंसनीय उपक्रम

प्राचार्य संजय कोरेकर को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्मप्रेमी युवक

नळदुर्ग: वैलेंटाईन डे के कारण विद्यालय-महाविद्यालय परिसर में विधि-व्यवस्था, साथ ही शैक्षिक वातावरण को बिगाडनेवाली घटनाएं बढ रही है, साथ ही समाज में स्वैराचार और भोगवाद की वृत्ति प्रतिदिन बढ रही है । अतः महाविद्यालयों में ऐसे ‘डे’ न मनाए जाने हेतु छात्रों का उद्बोधन होना आवश्यक है । इसके लिए यहां हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा चलाए जा रहे धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले युवकों ने प्रधानता लेकर यहां के कला,वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कोरेकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया, साथ ही महाविद्यालय के युवक-युवतियें में हस्तपत्रकों का वितरण कर वैलेंटाईन डे न मनाने के संदर्भ में उनका उद्बोधन किया ।

१२. बेलगांव (कर्नाटक)

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए गए उद्बोधन के कारण कुछ होटलचालकों द्वारा वैलेंटाईन डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम रद्द !

हिन्दू संस्कृति की रक्षा हेतु प्रत्येक धर्मप्रेमी हिन्दू को इस प्रकार से प्रधानता लेना अपेक्षित है !

बेलगांव (कर्नाटक) : युवकों को लालच देकर वैलेंटाईन डे के दिन अनेक उपाहारगृहों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किए हुए कुछ उपाहारगृह चालकों से भेंट कर ऐसे कार्यक्रमों के कारण किस प्रकार से भारतीय संस्कृति का हनन होता है, इसकी जानकारी दी । इससे विषय ध्यान में आनेपर होटल नेटीव द्वारा फेसबुक और इन्स्टाग्रामपर कार्यक्रम की पोस्ट को हटाकर बैंड का कार्यक्रम रद्द किया । इस अवसरपर यू के २७ सहित अन्य उपाहारगृह चालक का भी उद्बोधन किया गया ।

इस अभियान में धर्मामानी श्री. गोपाल हलगेकर; हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री सुधीर हेरेकर, गजानन हेरेकर, श्रावण हेरेकर, हृषिकेश गुर्जर और सनातन संस्था के श्री. आबासाहेब सावंत उपस्थित थे । १४ फरवरी को निवासी उपजिलाधिकारी अशोक दुर्गुंडी को ज्ञापन प्रस्तुत कर वैलेंटाईन डे के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाओंपर रोक लगाने की मांग की गई ।

१३. ‘वैलेंटाईन डे’के विरुद्ध वर्धा, चंद्रपुर एवं गढचिरोली (महाराष्ट्र) में जनजागृति अभियान का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘वैलेंटाईन डे’के विरुद्ध वर्धा, चंद्रपुर एवं गढचिरोली इन जनपदों में जनजागृति अभियान चलाया गया । इसके अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, साथ ही विद्यालय-महाविद्यालयों में छात्रों का उद्बोधन किया गया । इस अभियान का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

वर्धा के उपजिलाधिकारी सुनील कोरडे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

‘वैलेंटाईन डे’की कुप्रथा के विरुद्ध वर्धा के उपजिलाधिकारी सुनील कोरडे एवं पुलिस उपाधीक्षक नीलेश मोरे को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । साथ ही स्थानीय न्यू आर्ट्स एवं कॉमर्स महाविद्यालय में उद्बोधन कक्ष का आयोजन किया गया । इस उद्बोधन का छात्रों द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

चंद्रपुर में उपमंडल पुलिस अधिकारी शीलवंत नांदेडकर को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुईं रणरागिनी शाखा के सदस्य

चंद्रपुर : यहां जिलाधिकारी और उपमंडल पुलिस अधिकारी शीलवंत नांदेडकर को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए, तो २ महाविद्यालय और ३ नीजी शिक्षावर्गों में भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । राजुरा (जनपद चंद्रपुर) में तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक और ३ महाविद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।

राजुरा में पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता
गढचिरोली में अपर जिलाधिकारी सुधाकर कुळमेथे को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

गढचिरोली : यहां अपर जिलाधिकारी सुधाकर कुळमेथे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसरपर विश्‍व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इसी समय जिला शिक्षाधिकारी को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । गढचिरोली में  शिवकृपा महाविद्यालय के प्राचार्य, शिवाजी महाविद्यालय के प्राचार्य, साथ ही महिला महाविद्यालय की श्रीमती हंसा तोमर को ‘वैलेंटाईन डे’ के विरुद्ध ज्ञापन प्रस्तुत कर वहां की छात्राओं का उद्बोधन किया गया ।

Related News