(जनपद जळगांव, महाराष्ट्र) में हिन्दू एकता सभा
चाळीसगांव : यहां के प्रस्तावित पशुवधगृह का हमने पहले से ही विरोध किया था और इसके आगे भी विरोध करते रहेंगे । कुछ प्रशसिनिक अधिकारियों ने सरकार की आंखों में धूल झोंककर पशुवधगृह को अनुमति दिलाई है । यह पशुवधगृह आरंभ हुआ, तो भविष्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य और कृषिभूमि के लिए बहुत बडा संकट उत्पन्न होगा । अतः हम सभी को उसके विरुद्ध संगठित होकर संघर्ष करना ही पडेगा । इसके लिए हनुमान जयंती के दिन अर्थात ८ अप्रैल को हम सहस्रों की संख्या में एकत्रित होकर शासन को ३ लाख लोगों के हस्ताक्षरवाला ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे । चाळीसगांव के भाजपा विधायक मंगेश चव्हाण ने ऐसा प्रतिपादित किया । चाळीसगांव के भूषण मंगल कार्यालय में १० फरवरी को समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और राष्ट्रप्रेमी नागरिकों की ओर से आयोजित हिन्दू एकता सभा में एकत्रित सैकडों धर्मप्रेमी और हिन्दुत्वनिष्ठों का मार्गदर्शन करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर व्यासपीठपर सनातन संस्था के सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी एवं रणरागिनी शाखा की कु. रागेश्री देशपांडे भी उपस्थित थीं ।
आरंभ में मान्यवरों के हस्तों दीपप्रज्वलन कर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को माल्यार्पण किया गया । सभा में हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु प्रतिबद्ध होने की प्रतिज्ञा लेकर सभा का समापन हुआ ।