Menu Close

#ASI_Glorifying_Aurangzeb : क्रूरकर्मा औरंगजेब के शीशमहल का Renovation रोकने की धर्मप्रेमी हिन्दुओं की ट्विटर पर मांग !

हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI – Archaeological Survey of India) ने दिल्ली स्थित औरंगजेब के शीश महल का नवीनीकरण (Renovation) करने का निर्णय लिया है । ASI की योजना के अनुसार इस क्षेत्र को सुसज्जित किया जाएगा। इसकी मरम्मत के लिए पहले ही 70 लाख रू. खर्च किये गये है, तथा अभी 2.5 करोड रुपये खर्च होने वाले है। यदि इतिहास देखें तो जिहादी मुघल शासक औरंगजेब भारत के चरित्र को बदल देना चाहता था। हिन्दुओं का इस्लाम में धर्मांतरण करना उसका एक मुख्य कार्य था। यह कार्य भेदभाव, क्रूरता और अत्याचार के द्वारा करता था।

दुसरी ओर भारत में ASI के कार्यक्षेत्र में आनेवाले कई प्राचीन मंदिर तथा छत्रपति शिवाजी महाराजजी के किलों जैसे अनेक धरोहरों की दुरावस्था हुई है । क्या यह ASI को नहीं दिखता ?

ASI के इस निर्णय से हिन्दुओं के मन में क्षोभ उत्पन्न हुआ । इसी का परिणाम #ASI_Glorifying_Aurangzeb यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । धर्मप्रेमी हिन्दुओं ने इस ट्रेंड में भारतीय संस्कृती को नष्ट करने का प्रयास करनेवाले इस स्मारक पर पैसा खर्च करने का विरोध किया गया था इस निर्णय को वापस लेने की मांग ASI को की गई । साथ ही भारतीय संस्कृती का धरोहर होनेवाले स्मारकों की योग्य देखभाल करने की भी मांग की गई । इस ट्रेंड में १४ हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।  यह ट्रेंड कुछ समय के लिए ११ वे क्रमांक पर था ।

ट्रेंड में किए हुए कुछ ट्विट्स…

Related News