Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पू. नीलेश सिंगबाळजी द्वारा बंगाल यात्रा में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और धर्मप्रेमियों को मार्गदर्शन

हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पू. नीलेश सिंगबाळजी ने हाल ही में बंगाल का भ्रमण किया । उसमें उन्होंने राज्य के विविध संत, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और हिन्दुत्वनिष्ठों से भेंट कर उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी दी, साथ ही कई स्थानोंपर मार्गदर्शन भी किया । इसका विस्तृत समाचार यहां दे रहे हैं ।

हुगली (बंगाल) की हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मार्गदर्शन

पू. नीलेश सिंगबाळजी

हुगली (बंगाल) : यहां की आरामबाग में महाभारत संघ की ओर से हिन्दू राष्ट्र-धर्म जागृति सभा का आयोजन किया गया था । इसमें समिति के श्री. शंभू गवारे ने ‘हिन्दू राष्ट्र की मूलभूत संकल्पना’; तो पू. नीलेश सिंगबाळजी ने ‘जीवन में साधना का महत्त्व’ और ‘साधना कैसे करें ?’ विषयपर मार्गदर्शन किया । समिति के श्री. सुमंतो देबनाथ ने सभा का सूत्रसंचालन किया । अधिवक्ता बिमलेंदू मुखोपाध्याय ने इस सभा का आयोजन किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य आशा की किरण ! – स्वामी मृगानंदजी, श्री सत्यानंद देवयातन आश्रम, बंगाल

जाधवपुर (बंगाल) : आज भारत के हिन्दू प्रतिकूल स्थिति में जी रहे हैं, तो हमने समय रहते ही कुछ नहीं किया, तो हम मिट जाएंगे । हमारे गुरुदेवजी ने हम सभी को स्वरक्षा हेतु शारीरिक क्षमता के साथ आध्यात्मिक बल बढाने की आवश्यकता के भी संस्कार दिए हैं । उन्होंने मुगलों के विरुद्ध युद्ध करने की सिद्धता की थी । उसी प्रकार से अब हमें भी वर्तमान में राष्ट्र एवं धर्मरक्षा हेतु वैधानिक पद्धति से प्रयास करने की आवश्यकता है । श्री सत्यानंद आश्रम के स्वामी मृगानंदजी ने यह मार्गदर्शन किया । वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पू. नीलेश सिंगबाळजी तथा समिति के समन्वयक श्री. शंभू गवारे उपस्थित थे । इस अवसरपर स्वामी मृगानंदजी ने समिति का कार्य जानकर लेने के पश्‍चात प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य आशा की किरण है ।

यहां के श्री सत्यानंद देवयातन के संस्थापक ठाकुर सत्यानंदजी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसमें पू. सिंगबाळजी एवं श्री. शंभू गवारे ने ठाकुर सत्यानंदजी की शिष्य अर्चना मां और उनके शिष्य स्वामी मृगानंदजी से हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य हेतु आशीर्वचन लिए और उन्हें गोवा में आयोजित किए जानेवाले नवम् अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का निमंत्रण दिया । इस अवसरपर देवयातन के स्वामी आत्मरूपानंदजी भी उपस्थित थे ।

विविध हिन्दुत्वनिष्ठों से संवाद

बाईं ओर से श्री. शंभू गवारे, अधिवक्ता जॉयदीप मुखर्जी एवं पू. नीलेश सिंगबाळजी

पू. नीलेश सिंगबाळजी एवं श्री. शंभू गवारे ने सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता जॉयदीप मुखर्जी, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सागर बाग, साथ ही भारतीय साधना समाज के श्री. सुमंतो मुखर्जी से भेंय कर उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से अवगत कराया ।

Related News