चंदौली : भारत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने हेतु समाज में जागृति लाने हेतु, साथ ही समविचारी व्यक्ति और संस्थाओं का संगठन बनाने हेतु उत्तर प्रदेश के जौनपुर एवं चंदौली इन जनपदों में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान चलाया गया । इस अभियान में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस एवं हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी सहभागी हुए । इस अभियान के अंतर्गत इन दोनों जनपदों के बुद्धिजीवि, मान्यवर, हिन्दुत्वनिष्ठ तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों से संवाद किया गया, साथ ही कुछ स्थानोंपर बैठकों के माध्यम से हिन्दुओं में जागृति की गई ।
थानागद्दी की संघ की शाखा में साधना के संदर्भ में मार्गदर्शन
श्री. चेतन राजहंस ने थानागद्दी की प्रभात संघशाखा में मार्गदर्शन करते हुए कहा, रा.स्व. संघ के शाखा में हमें राष्ट्रवाद की शिक्षा मिलती है । शाखा से हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है; परंतु शारीरिक बल एवं मनोबल की अपेक्षा आत्मिक बल महत्त्वपूर्ण होता है और उसे बढाने हेतु साधना की आवश्यकता होती है ।
- बाराई गांव के प्रबुद्ध ग्रामवासियों के साथ संवाद
- जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद
- सकल्डीहा (चंदौली) में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति विचारगोष्ठी में सनातन संस्था का सहभाग
- नाऊपुर में सैन्य सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग