कोल्हापुर : छत्रपति शिवाजी महाराज ने ५ मुगलशाहीयों को परास्त कर हिन्दवी स्वराज्य की स्थापना की । छत्रपति शिवाजी महाराज प्रत्येक बार श्री भवानीदेवी का आशीर्वाद लेकर ही युद्ध में जाते थे । उन्होंने मंदिरों की रक्षा की । छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रत्येक कार्य हिन्दू धर्मरक्षा हेतु ही था । इसके विपरीत आज के समय में छत्रपति शिवाजी महाराज को निधर्मी अर्थात सेक्युलर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हिन्दुओं को तोड डालना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जनपद समन्वयक श्री. किरण दुसे ने यह आवाहन किया । वे जोतिर्लिंग मंदिर, म्हासुर्ली (तहसील राधानगरी, जनपद कोल्हापुर) में किए गए मार्गदर्शन में ऐसा बोल रहे थे । परिसर के गांवों से आ, ९० से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया ।
इस अवसरपर श्री. दुसे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की युद्धनीति, उनके द्वारा धर्मांतरण रोकने के किए गए प्रयास, उन्होंने की हुई साधना, विदेशियों के मन में उनके द्वारा उत्पन्न किया गया भय, उनके कार्यकाल में महिला एवं किसानो की स्थिति, हिन्दू संगठन आदि विषयोंपर जानकारी दी । इस व्याख्यान के आयोजन में सर्वश्री विक्रम जोगम, सदाशिव सुतार, सचिन निकम और शंकर खुडे ने प्रधानता ली । इसी प्रकार से मल्लेवाडी (तहसील करवीर) के तिरंगा युवक मंडल की ओर से गांव के मुख्य चौकपर श्री. किरण दुसे का मार्गदर्शन हुआ । इसमें १५० से भी अधिक ग्रामवासी उपस्थित थे । इसके आयोजन में सर्वश्री बबन कलिकते, उत्तम कदम, संदीप पेंढरेसहित अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रधानता ली ।