हिन्दू जनजागृति समिति कर ओर से भुसावळ (जळगांव, महाराष्ट्र) में ‘लव जिहाद’ विषय तथा शिवजयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान
जलगांव : हमने यदि छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श सामने रखकर जीवन व्यतीत किया, तो शिवाजी महाराज का आदर्श हिन्दवी स्वराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र आने में बहुत समय नहीं लगेगा । घर-घर जिजामाता तैय्यार हुईं, तो छत्रपति शिवाजी महाराज भी जन्मेंगे । हिन्दू जनजागृति समिति की कु. रागेश्री देशपांडे ने ऐसा प्रतिपादित किया । १९ फरवरी को हां के शिवदत्तनगर मित्रमंडल की ओर से शिवजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्या में वे ऐसा बोल रही थीं । शिववंदना हिन्दू संगठन द्वारा प्रस्तुत शिववंदना से इस कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसरपर विधायक संजय सावकारे, पार्षद युवराज लोणारी एवं पार्षद मुकेश गुंजाळ ये मान्यवर उपस्थित थे ।
भुसावळ के नगरपालिका संचालित विद्यालय में १३ फरवरी को शिववंदना संगठन और अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से माता-बहनों के लिए धर्मसत्संग, साथ ही लव जिहाद के संकट के प्रति जागृति लाने हेतु प्रवचन का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर ने मार्गदर्शन किया ।