Menu Close

घर-घर जिजामाता तैय्यार हुईं, तो छत्रपति शिवाजी महाराज भी तैय्यार होंगे – कु. रागेश्री देशपांडे, हिन्दू जनजागृति समिति

हिन्दू जनजागृति समिति कर ओर से भुसावळ (जळगांव, महाराष्ट्र) में ‘लव जिहाद’ विषय तथा शिवजयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान

धर्मसत्संग में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करती हुईं श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर

जलगांव : हमने यदि छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श सामने रखकर जीवन व्यतीत किया, तो शिवाजी महाराज का आदर्श हिन्दवी स्वराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र आने में बहुत समय नहीं लगेगा । घर-घर जिजामाता तैय्यार हुईं, तो छत्रपति शिवाजी महाराज भी जन्मेंगे । हिन्दू जनजागृति समिति की कु. रागेश्री देशपांडे ने ऐसा प्रतिपादित किया । १९ फरवरी को हां के शिवदत्तनगर मित्रमंडल की ओर से शिवजयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्या में वे ऐसा बोल रही थीं । शिववंदना हिन्दू संगठन द्वारा प्रस्तुत शिववंदना से इस कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसरपर विधायक संजय सावकारे, पार्षद युवराज लोणारी एवं पार्षद मुकेश गुंजाळ ये मान्यवर उपस्थित थे ।

भुसावळ के नगरपालिका संचालित विद्यालय में १३ फरवरी को शिववंदना संगठन और अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से माता-बहनों के लिए धर्मसत्संग, साथ ही लव जिहाद के संकट के प्रति जागृति लाने हेतु प्रवचन का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर ने मार्गदर्शन किया ।

Related News