Menu Close

धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु प्रतिबद्ध हों ! – सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति

मुलुंड में संकेतस्थल हिन्दूजागृति डॉट ओ.आर्.जी. के धर्मप्रेमी पाठकों की पहली विचारगोष्ठी संपन्न !

विचारगोष्ठी में मार्गदर्शन करते हुए श्री. सुनील घनवट

मुंबई : आज के दिन देश में विविध प्रकार के जिहाद बडी मात्रा में चलाए जा रहे हैं । मुसलमानों के लिए अलग प्रदेश की मांग की जा रही है । इसके पहले भी धर्म के आधारपर देश का विभाजन किया गया है । देश के यदि ऐसे ही टुकडे होते रहे, तो भविष्य में हिन्दू नष्ट होने में समय नहीं लगेगा । हिन्दुओं के साथ अन्याय की घटनाएं बढती ही जा रही हैं । इसे रोकने हेतु धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता है और उसके लिए हिन्दुओं को संगठित होकर अभी से ही प्रतिबद्ध होना पडेगा । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट ने ऐसा प्रतिपादित किया । HinduJagruti.org संकेतस्थल के नियमित धर्मप्रेमी पाठकों के लिए आयोजित विचारगोष्ठी में वे ऐसा बोल रहे थे ।

मुलुंड के पद्मावती बैन्क्वेट में २९ फरवरी को यह विचारगोष्ठी संपन्न हुई । इस समय उपस्थित पाठकों को हिन्दू जनजागृति समिति के व्यापक कार्य की जानकारी देनेवाली ध्वनिचित्रचक्रिका दिखाई गई । इस विचारगोष्ठी में मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जनपदों के हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्री. बळवंत पाठक ने किया । इस अवसरपर व्यासपीठपर सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत उपस्थित थीं । कार्यक्रम के अंत में श्री. घनवट ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य के लिए प्रतिबद्ध होने की शपथ दिलाई ।

Related News