पुणे में ‘खडकवासला जलाशय रक्षा’ अभियान का नागरिकों द्वारा क्रियाशील प्रत्युत्तर !
- खडकवासला और आसपास के गांवों के नागरिकों ने लिया सहभाग
- धूलिवंदन एवं रंगपंचमी के दिन किए गए उद्बोधन से नागरिकों में जागृति
- पुलिस प्रशासन द्वारा भी अभियान को अच्छा सहयोग
- हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा
पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति एवं समविचारी संगठन की ओर से विगत १७ वर्षों से चलाए जा रहे खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान का इस वर्ष भी क्रियाशील प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । धूलिवंदन और रंगपंचमी के दिन नागरिकों का उद्बोधन करने से उनमें बहुत जागृति हुई । अनेक नागरिकों ने इस अभियान की उत्स्फूर्त प्रशंसा की । अनेक लोगों ने उत्स्फूर्तता से इस अभियान में विविध माध्यमों से सहभागी होने की सिद्धता दर्शाई । सुबह ९ बजे प्रारंभ यह अभियान सायंकाल ७ बजेतक चल रहा था । इस वर्ष खडकवासला और आसपास के गांवों से आए ग्रामवासी, साथ ही हवेली एवं ग्रामीण पुलिस विभाग और प्रशासन का भी सहभाग था । अभियानस्थलपर उपस्थित अनेक पुलिसकर्मियों ने अभियान की प्रशंसा की । इस प्रत्युत्तर के कारण उपस्थित कार्यक्रमों का उत्साह बढा । उपस्थित मान्यवरों ने भी अभियान के संदर्भ में अपना मत व्यक्त किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के चल रहे अखंडित कार्य प्रशंसनीय ! – विजय कोल्हे, ग्रामपंचायत सदस्य, खडकवासला
मैने विगत १७ वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति का जलरक्षा का कार्य देखा है । प्रारंभ में कुछ ही ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर अभियान का समर्थन किया था । पहले अनेक समस्याएं आकर भी ग्रामवासियों का सहयोग, साथ ही पुलिस प्रशासन का सहभाग बढने से इस अभियान को बल मिला । समिति का ‘त्योहार-उत्सवों में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकना’ यह व्यापक उद्देश्य ग्रामवासियों के ध्यान में आने से इस अभियान का समर्थन सदैव बढता ही गया । हिन्दू जनजागृति समिति अखंडता से यह कार्य कर रही है । मुझे समिति का यह कार्य बहुत अच्छा लगता है । समिति के आगे के कार्य के लिए हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
हिन्दू जनजागृति समिति के उद्बोधन के कारण परिसर के नागरिक जागृत हुए हैं ! – ऋतुजा मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक, हवेली पुलिस थाना
आजकल अनेक जलाशय बडी मात्रा में प्रदूषित हो चुके हैं । रासायनिक रंगों का शरीरपर भी घातक परिणाम होता है । इस जलरक्षा अभियान के कारण खडकवासला जलाशय को प्रदूषणमुक्त रखने में अच्छा परिणाम दिखाई दिया । अभियान के माध्यम से उद्बोधन करने से जनजागृति होकर नागरिकों का धूलिवंदन और रंगपंचमी के दिन यहां आना घट गया । हिन्दू जनजागृति समिति के अभियान के कारण परिसर के नागरिक भी बहुत जागृत हुए हैं । इसके लिए मैं उस उपक्रम का और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा करती हूं ।
जलरक्षा के कार्य के लिए हम सदैव ही हिन्दू जनजागृति समिति के साथ हैं ! – आनंद मते, महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव, राष्ट्रवादी कांग्रेस
धूलिवंदन और रंगपंचमी के दिन खडकवासला जलाशय प्रदूषित न हो; इसके लिए विगत १७ वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है । इस माध्यम से पेयजल की रक्षा हो रही है । यह एक व्यापक कार्य है और इस कार्य में हम सदैव ही हिन्दू जनजागृति समिति के साथ हैं ।
उपस्थित मान्यवर
रंगपंचमी के दिन सिंचाई विभाग के श्री. धोंडीभाऊ भागवत, गोर्हे बुद्रुक के पूर्व उपसरपंच पुंडलिक खिरीड, वरीष्ठ पत्रकार राजेंद्र कापसे, खडकवासला ग्रामपंचायत सदस्य अनिकेत मते, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद मते, खडकवासला ग्रामपंचायत सदस्य आशिष मते, मध्य रेल सदस्य प्रवीण शिंदे, वडगांव बुद्रुक व्यापारी संघ के अध्यक्ष केतन शिंदे, किरकटवाडी गांव के सरपंच गोकुलशेठ करंजवणेसहित अन्य मान्यवरों ने अभियानस्थल का अवलोकन कर समिति के कार्य की मन से प्रशंसा की ।
विशेष सहयोग
१. १० मार्च और १३ मार्च के दिन इस अभियान में स्थानीय पुलिस विभाग का अच्छा सहयोग मिला ।
२. हवेली पुलिस थाने के (पुणे ग्रामीण) पुलिस निरीक्षक अशोक शेळके दिनभर अभियानस्थलपर उपस्थित थे । उन्हेंने पुलिसकर्मियों का दल नियुक्त कर अभियानस्थल को सुरक्षा प्रदान की ।
३. रंगपंचमी के दिन पुलिस निरीक्षक रवींद्र भोसले, रामदास बाबर, प्रशांत दरेकर, मल्हारी राऊत एवं कमल लोखंडे के दल ने अभियानस्थल को सुरक्षा प्रदान की ।
४. इस अभियान में सिंचाई विभाग ने भी अच्छा सहयोग दिया । उन्होंने दिनभर ऑटो से ध्वनियंत्रपर उद्घोषणाए की ।
विशेषतापूर्ण प्रत्युत्तर
वडगांव बुद्रुक के व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री. केतन शिंदे को यह अभियान बहुत अच्छा लगा । उन्होंने उत्स्फूतर्ता से उपस्थित कार्यकर्ताओं के लिए पेयजल की बोतलें उपलब्ध कराई और प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आपका कार्य बहुत अच्छा है, इसे और आगे बढाएं ।’
इस अभियान में हडपसर के धर्मप्रेमी श्री. दीपक कुलकर्णी दिनभर सहभागी थे । वडगांव बुद्रुक के प्रशिक्षणवर्ग में आनेवाली कु. प्रियांका घाडगे एवं कु. अनुष्का घाडगे इस अभियान में दोपहर से सायंकालतक सहभागी हुईं । खानापुर के प्रशिक्षणवर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमी सर्वश्री रोहित वाघ, आकाश जावळकर और सौरभ जावळकर इस अभियान में सहभागी हुए ।
अभियानस्थलपर उपस्थित पुलिस अधिकारी रवींद्र भोसले ने प्रत्येक कार्यकर्ता को पेयजल की बोतल उपलब्ध कराई ।
श्री. अखिलेश वशिष्ठ देहली से अपने परिजनों के साथ खडकवासला आए थे । उन्होंने अभियान देखनेपर आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘आपका यह कार्य बहुत अच्छा है ।’ उन्होंने समिति के अन्य उपक्रमों की भी जानकारी लेकर समिति के संकेतस्थल से कार्य में सहभागी होने की सिद्धता दर्शाई ।
निरंतर १८वें वर्ष में पुणे में ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ शतप्रतिशत सफल !
मानवीय शृंखला एवं उद्बोधन कर रोका खडकवासला जलाशय का प्रदूषण
Khadakwasla reservoir protection campaign by @HinduJagrutiOrg, @SanatanSanstha, @Cummins India & like-minded organisations achieves 100 % success on 10 March !
18th year where activists were able to stop Pune's fresh water reservoir from being polluted ! pic.twitter.com/hdi7T2aXtJ
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) March 11, 2020
पुणे : धूलिवंदन एवं रंगपंचमी के दिन रंग खेलकर जलाशय में उतरना धर्मशास्त्रविसंगत कृत्य है । हिन्दू त्योहारों के नामपर होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु, साथ ही हिन्दुओं को धर्मशास्त्र की जानकारी मिले; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति विगत अनेक वर्षों से उद्बोधन कर रही है । इसी के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति; सनातन संस्था; कमिन्स इंडिया लिमिटेड, पुणे एवं समविचारी संगठनों की ओर से ‘खडकवासलाल जलाशय रक्षा अभियान’ चलाया जाता है । यह अभियान का १८वां वर्ष है । इसमें रंग खेलकर कोई जलाशय में न उतरे और पुणे नगर को पेयजल की आपूर्ति करनेवाला यह जलाशय प्रदूषण से मुक्त रहे; इसके लिए जलाशय के इर्द-गिर्द मानवीय शृंखला बनाकर उद्बोधन भी किया जाता है ।
१० मार्च को भाजपा के खडकवासला चुनावक्षेत्र के विधायक श्री. भीमराव तापकीर ने श्रीफल समर्पित कर इस अभियान का उद्घाटन किया । इस अवसरपर भाजपा के बाजीराव पारगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव आनंद मते, माथाडी कर्मचारी संगठन के पुणे जनपद अध्यक्ष भारत चावट, वरदाडे गांव के सरपंच विठ्ठल ठाकर, सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन नम, पत्रकार राजेंद्र कापसे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले तथा सनातन संस्था के श्री. विठ्ठल जाधव आदि उपस्थित थे ।
खडकवासला सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियंता पोपटराव शेलार, स्थापत्य अभियंता धोंडीभाऊ भागवत तथा शाखाधिकारी राजेंद्र राऊत, साथ ही ग्रामवासी और सामाजिक कार्यकर्ता विलास मते ने ‘खडकवासला जलाशय अभियान’ कक्ष से सद्भावना भेंट की । शिवसेना के पिंपरी-चिंचवड के सांसद श्रीरंग बारणे ने भी अभियान का अवलोकन किया और उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा भी की । इस अभियान में प्रतिवर्ष की भांति पुलिस विभाग, सामान्य प्रशासन और खडकवासला ग्रामवासियों ने सक्रिय सहभाग लिया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में सोलापुर के धर्मप्रेमियों ने मनाई आदर्श होली !
सोलापुर : महाराष्ट्र में सर्वत्र होली का उत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है । यहां के गोदुताई बीडी घरकुल क्षेत्र में स्थित श्री वज्रमारुति मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चलाए जा रहे धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमियों ने शास्त्रानुसार आदर्श होली मनाकर होली के नामपर दुष्कृत्य करनेवालों के सामने आदर्श प्रस्तुत किया है । यहां के श्री वज्रमारुति मंदिर के सामने धर्मप्रेमी श्री. अशोक माचल के तत्त्वावधान में आदर्श होली मनाई गई । इसमें धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमी, परिसर के नागरिक और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे । होली का पौरोहित्य पुरोहित श्री. कृष्णहरि कैतम ने किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चलाए जानेवाले धर्मशिक्षावर्गों में हिन्दुओं के धार्मिक त्योहार और उत्सवों में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोककर उन्हें आदर्श और शास्त्रशुद्ध पद्धति से कैसे मनाया जाना चाहिए, इसके संदर्भ में मार्गदर्शन किया जाता है । इसमें होलिकोत्सव का पूजन करने के पश्चात सभी धर्मप्रेमियों ने ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’, ‘जय भवानी जय शिवाजी’ की घोषणाएं कीं ।
संभाजीनगर एवं अंबड (महाराष्ट्र) में रंगपंचमी के दिन होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत
कुर्ला-मुलुंड में तहसीलदार एवं पुलिस को निवेदन
होली एवं रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु मुंबई के ८ पुलिस थानों में ज्ञापन प्रस्तुति
मुंबई : होली एवं रंगपंचमी के दिन होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु, साथ ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ५ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था और स्थानीय धर्मप्रेमियों की ओर से मुंबई के कुल ८ पुलिस थानों में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
मीरारोड
मीरारोड के कनकिया पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत करते समय श्री. हरीश मिश्रा, श्री. विजयानंद चौबे, श्री. माणिकसिद्ध भांबुरे, श्री. सदानंद पांचाळ, श्री. घनश्याम चोबीसा और श्री. परेश साटम उपस्थित थे ।
दहिसर
दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम्.एम्. मुजावर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसरपर धर्मप्रेमी सर्वश्री विनोद शुक्ला, माणिकसिद्ध भांबुरे, विजयचंद चौबे, साथ ही समिति के श्री. सदानंद पांचाळ एवं श्री. परेश साटम उपस्थित थे ।
बोरीवली
बोरीवली (पश्चिम) पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक रवींद्र आव्हाड, एम्.एच्.बी. कॉलोनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंडित ठाकरे और बोरीवली (पूर्व) पुलिस थाने में भी ५ मार्च को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
कांदिवली
कांदिवली (पश्चिम) पुलिस थाने के निरीक्षक विलास कदम को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । तब उन्होंने समिति के कार्य की प्रशंसा की । इस अवसरपर धर्मप्रेमी श्री. शशिकांत पडवळ, श्री. योगेश गग्गर, सनातन संस्था की साधिकाएं और समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
चारकोप (कांदिवली)
चारकोप पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल शिंदे ने ज्ञापन स्वीकार किया । इस समय धर्मप्रेमी श्री. देवांग भट, श्री. शशिकांत पडवळ तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. देवळे उपस्थित थे ।
जोगेश्वरी
जोगेश्वरी पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुति के समय धर्मप्रेमी श्री. सुरेश ठाकुर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दिगंबर काणेकर उपस्थित थे ।
कोल्हापुर
होली-रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाली अप्रिय घटनाएं रोकना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो; इन मांगों को लेकर ५ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
इसी मांग को लेकर तासगांव (जनपद सांगली) में भी तासगांव की तहसीलदार कल्पना ढवळे-भंडारे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
नगर में निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति
४ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के निवासी उपजिलाधिकारी उदय किसवे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
वणी
वणी (जनपद यवतमाळ, महाराष्ट्र) में होली एवं रंगपंचमी की अवधि में होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस विभाग और प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत
उपमंडल पुलिस अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
वणी – दुष्ट प्रवृत्ति तथा अमंगल विचारों का नाश कर सत्प्रवृत्ति का मार्ग दिखानेवाला होली एक पवित्र त्योहार है । दुर्भाग्यवश आज इस उत्सव को विकृत स्वरूप प्राप्त हुआ है । इसे रोकने हेतु पुलिस विभाग और प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।
कराड
कराड : दुष्ट प्रवृत्तियां और अमंगल विचारों का नाश कर सत्प्रवृत्ति का मार्ग दिखानेवाला उत्सव है होली ! दुर्भाग्यवश आज इस उत्सव को विकृत स्वरूप प्राप्त हुआ है । इस दिन अनेक अप्रिय घटनाएं होती हुई दिखाई देती हैं । इस अवधि में नास्तिकतावादी संगठनों द्वारा ‘कचरे की होली करो और पुरी दान करो’ जैसे अधार्मिक और धर्मश्रद्धाओं का भंजन करनेवाले उपक्रम चलाए जाते हैं । ऐसी अप्रिय घटनाएं रोकने हेतु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और प्रतिबंधित रासायनिक रंगों की बिक्री करनेवालों और बलपूर्वक रंग लगाकर रंगों के गुब्बारे मारनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त दल बनाकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए; इन मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के नगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक बी.आर्. पाटिल तथा ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर धुमाल को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए ।