कर्पूर बेचनेवाले आस्थापन मंगलम कर्पूर ने अपने एक विज्ञापन में हिन्दुओं के परमआराध्य दैवत प्रभु श्रीराम को सेल्फी खींचते हुए दिखाकर करोडो हिन्दुओं का अपमान किया है । मंगलम ऑरगैनिक्स लिमिटेड नामक यह आस्थापन कुंभीवली, मुंबई में स्थित है ।
इस विज्ञापन में प्रभु श्रीराम के वेश में एक व्यक्ति अपना सेल्फी खींचता दिखाई देता है; परंतु उसी समय मां का दूरभाष आने पर उसे वह कर्पूर लाना भूल गया है यह ध्यान में आता है । अतः वह कर्पूर खरीदने के लिए दुकान में जाता है । वहां उसकी वेशभूषा देख उससे प्रभावित होकर दुकान का मालिक तिजोरी में रखा हुआ मंगलम कर्पूर देते है और उसके साथ सेल्फी खींचता है ।
विरोध करें : मंगलम् कर्पूर ने टीवी विज्ञापन में प्रभु श्रीराम को सेल्फी लेते हुए दिखाकर किया घोर अपमान
धर्माभिमानी हिन्दू अपना विरोध दर्ज कर रहे है 👇
Phone : (022) 49204089
Email : [email protected]लिंक : https://t.co/ZLbWYNOEIn
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) April 23, 2020
देवता करोडो हिन्दुओं के श्रद्धास्थान है । अतः इसप्रकार देवताओं की वेशभूषा कर सेल्फी खींचने जैसा कृत्य करना, देवताओं का अनादर है । इसप्रकार अपने उत्पाद बेचने के लिए देवताओं का अनादर करना, हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को ठेस पहुंचाने समान है ।
हिन्दू जनजागृति समिति ने धर्मप्रेमियों को यह विज्ञापन हटाने हेतु संवैधानिक मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया है ।
धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना विरोध दर्ज कर रहे है…
Mangalam Organics Limited
812 Tulsiani Chambers, 212 Nariman Point, Mumbai 400021
Maharashtra, India
Phone : (022) 49204089
Email : [email protected], [email protected]
यह विज्ञापन Colors मराठी, Zee मराठी, Star Pravah इस चैनल पर प्रदर्शित की जा रही है। सभी धर्मप्रेमी निम्न लिहित सम्पर्क पे यह विज्ञापन हटाने हेतु संवैधानिक मार्ग से विरोध कर रहे है।
धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना विरोध दर्ज कर रहे है…
Colors Marathi
Phone : +91 (022) 6908 1818
Email : [email protected]
Twitter : https://twitter.com/ColorsMarathi/
Zee Marathi
Phone : +91 (022) 7106 1234
Email : [email protected]
Twitter : https://twitter.com/zeemarathi
Star Pravah
Email : [email protected]
Twitter : https://twitter.com/starpravah