Menu Close

तमिलनाडु सरकार द्वारा लिए गए तुष्टिकरण के आदेश का ट्विटर पर #LootTemplesGiftMinorities हॅशटॅग द्वारा हुआ विरोध

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने 47 मंदिरों को CM राहत कोष में 10 करोड़ रुपए देने का आदेश दिया है। दुसरी ओर राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को रमजान के महीने में प्रदेश की 2,895 मस्जिदों को 5,450 टन मुफ्त चावल वितर‌ित करने भी आदेश दिया था । इस कारण सरकार की आलोचना की जा रही है । तमिलनाडु सरकार के इस निर्देश की आलोचना की मुख्य वजह यह भी है कि इस प्रकार का निर्देश इसाई और मुस्लिम संस्थानों को नहीं दिया गया है, जिन्हें सालाना सरकारी अनुदान प्राप्त होते रहते हैं।

इस निर्णय का आज ट्विटर पर भी भारी मात्रा में विरोध हुआ दिखाई दिया । सुबह से धर्मप्रेमियों ने #LootTemplesGiftMinorities इस हॅशटॅग के साथ ट्विट्स करना शुरु कर दिया । जिसके कुछ देर बाद ही यह शीर्ष १० ट्रेंड में आ गया । यह ट्रेंड पाचवे क्रमांक पर २ घंटे तथा बाद में तिसरे क्रमांक पर भी ३ घंटे था । इस ट्रेंड में समाचार मिलने तक ५० हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

टि्वट्स में लोगों ने हिन्दू मंदिरों की हो रही लूट राेकने की मांग की, साथ ही लोगों ने सरकार से मांग की है कि, यह ‘सेक्युलर’ निर्णय तुरंत वापस ले ! सरकार किस तरह भेदभाव करती है, यह बात भी लोगों ने अपने ट्विट्स कर बताई । साथ ही मंदिर सरकारीकरण के कारण देश में हो रही अन्य मंदिरों की लूट के विषय में भी जागृति की गई ।

ट्रेंड में किए गए कुछ ट्विट्स…

 

 

Related News