Menu Close

केरल के वामपंथी सरकार द्वारा मंदिरों की हो रही लूट का ट्विटर पर #LeftistsLootKeralaTemples हॅशटॅग से हुआ विरोध

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

कुछ दिन पूर्व ही तमिलनाडू सरकार ने ४७ मंदिरों को १० करोड रूपये देने का आदेश दिया था, जिसका हिन्दुओं ने विरोध के बाद ट्विटर ट्रेंड भी हुआ था । अभी हाल ही में सरकारीकरण किए गए केरल के गुरुवायूर मंदिर के देवस्वोम बोर्ड से मुख्यमंत्री राहत कोष में ५ करोड दिए गए ।

पिछले माह त्रावणकोर देवस्थानम् बोर्ड ने निर्णय लिया था कि, सबरीमला सहित अन्य मंदिरों के पास उपलब्ध सोने और चांदी की खेप को RBI में डिपॉजिट कर दिया जाएगा । हाल ही में त्रावणकोर देवस्वोम् बोर्ड (TDB) के अध्यक्ष ने खुलासा किया है कि, केरल के मंदिरों की स्थिति लॉकडाउन के चलते बहुत खराब है। मंदिरों में भक्तों के न आने से दान राशि आना लगभग बंद हो गई है, ऐसे में मंदिरों में प्रतिदिन की पूजा-पाठ करने में भी अडचन आ रही है । इतनी अडचनें होने पर भी सरकार मंदिरों से ही पैसा ले रही है, परंतु किसी भी अन्य धर्मिय प्रार्थनास्थलों को ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है ।

इन सभी आदेशों के देखते हुए केरल के वामपंथी सरकार का हिन्दुओं द्वारा सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है । इसी के चलते आज ट्विटर पर भी यह विरोध देखने में आया । धर्मप्रेमियों ने #LeftistsLootKeralaTemples हॅशटॅग का प्रयोग करते हुए केरल सरकार का विरोध किया । साथ ही ट्विट्स द्वारा नास्तिक वामपंथियों की केरल सरकार द्वारा मंदिरों की हो रही लूट रोकने का आवाहन किया गया । कुछ ही देर में यह ट्रेंड शीर्ष तिसरे स्थान पर आया। लगभग २ घंटे यह ट्रेंड तिसरे स्थान पर था । इस ट्रेंड में ६० हजार से अधिक ट्विट्स किए गए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स..

Related News