Menu Close

कांग्रेस नेता द्वारा मंदिर का सोना कब्‍जे में लेने की मांग करनेपर पर ट्रेंड हुआ #CongressEyesTemplesGold

हाल ही में कांग्रेस के नेता तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कोरोना के कारण उत्‍पन्‍न आर्थिक संकट से उभरने के लिए हिन्‍दुओं के मंदिरों का सोना लेने का कुटिलतापूर्ण आवाहन किया है । जिस कांग्रेस ने आज तक मंदिरों के धन की लूट की है, रामसेतु तोडने का षड्यंत्र बनाया तथा हमारे आराध्‍य प्रभु श्रीरामजी को काल्‍पनिक घोषित किया, वहीं कांग्रेस अब मंदिरों से सोना लेने की बात कर रही है । यही मांग वे चर्च, मस्‍जिद, वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के विषय में कभी नहीं करते ।

कांग्रेस के इस रवैये के चलते धर्मप्रेमी हिन्‍दुओं में रोष की भावना उत्‍पन्न हुई है । इसी कारण आज ट्विटर पर यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । यह ट्रेंड राष्‍ट्रीय ट्रेंड में आठवें स्‍थान पर था । इस ट्रेंड में ३५ हजार से अधिक ट्‍विट्‍स किए गए ।

ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने कांग्रेस द्वारा स्‍वतंत्रता के पश्‍चात सत्ता में रहने तक किए हुए भ्रष्‍टाचार उजागर किए, साथ ही उनकेद्वारा मंदिरों की हो रही लूट को भी सामने लाया । कुछ हिन्‍दुओं ने कहा, कांग्रेस जिस भगवान श्रीराम को काल्‍पनिक कहती है, आज वे ही लोग मंदिर का सोना मांगने की बात कर रहे है ।

Related News