Menu Close

अश्लीलता, हिंसा, हिन्दूद्वेष परोसने वाले वेब सीरीज को सेंसर करने की मांग को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #CensorWebSeries

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

पिछले कुछ वर्षों में अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, अल्ट बालाजी, झी 5 जैसे अनेक OTT Apps बडे प्रमाण पर प्रचलित हो रहे है, जिनपर नए नए वेब सीरिज आते रहते है । यह वेब सीरिज बिना किसी प्रमाणपत्र या सेन्सॉर किए रिलीज किए जाते है । सेन्सॉर न होने के कारण इनमें अश्लीलता, गाली-गलौच का उपयोग, व्यसनाधीनता, हिंसा यह प्रचुर मात्रा में दिखाई जाती है । हाल ही में रिलीज हुई ‘पाताल लोक’ वेब सीरिज में हिन्दू समाज तथा हिन्दू संस्कृती का बहुत निचले स्तर पर जाकर अपमान किया गया है तथा हिन्दू कैसे हिंसात्मक, अभद्र व्यवहारी होते है यह दिखाया गया है । ‘कोड एम’, ‘कोर्ट मार्शल’ जैसे कुछ वेब सीरिज/वेब प्ले में तो हमारे भारतीय सेना को भी गलत प्रकार से दिखाने का प्रयास किया गया है ।

इसी के चलते आज ट्विटर पर #CensorWebSeries और यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । कुछ ही देर में यह ट्रेंड पांचवे क्रमांक आया । इसके बाद कुछ समय के लिए तिसरे क्रमांक पर था । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में 60 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है । ट्विट्स में राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों ने वेब सीरिज द्वारा किस तरह भारतीय एवं हिन्दू संस्कृति का हनन किया जा रहा यह बातें सामने रखी । साथ ही #BoycottPaatalLok इस हॅशटॅग का भी प्रयोग कर पाताल लोक इस वेब सीरीज का भी विरोध किया । साथ ही केन्द्रीय प्रसारण मंत्रालय एवं गृहमंत्री से इस OTT प्लॅटफॉर्म को सेंसर करने के लिए एक टीम गठित करने की भी मांग की गई है ।

मीडिया ने भी इस ट्रेंड के समाचार को प्रसिद्धी दी है । इनमें

१. दैनिक जागरण
२. Free Press Journal
३. News 18
४. तमिल फिल्मी बीट
५. स्पॉट बॉय
६. विजय कर्नाटका
७. इंडिया डॉट कॉम
८. नवभारत टाइम्स

जैसे समाचार वेबसाइट्स का समावेश है ।

एक यूजर ने कहा कि, पाताल लोक में एक ट्रेन की घटना दिखाई है जिसमें हिन्दुओं की भीड बीफ के शक में एक मुस्लिम की लिंचिंग करती है । यह घटना २०१७ में हुए जुनैद की हत्या की तरह दिखाया गया है । किंतु न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि, वो हत्या सीट को लेकर हुई थी । फिर भी हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए एेसा दिखाया गया है ।

एक ने कहा, इससे पहले सॅक्रीड गेम्स में पवित्र गुरु-शिष्य परंपरा का घोर अपमान किया गया, उनमें संबंध बताएं गए । ‘लैला’ नामक वेब सीरीज में हिन्दुओं को तालिबानी बताया गया । इस तरह इनका उद्देश्य केवल हिन्दूद्वेष है, यही सिद्ध होता है ।

एक अन्य ने कहा, बिना सेंसर बोर्ड के ये वेब सीरीज अश्लीलता, हिंसा का कंटेंट परोस रही हैं। इसकी वजह से हमारी संस्कृति खतरे में हैं।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News