Menu Close

मिशनरीयोंद्वारा गोमंतकियों पर हुए अत्याचार को उजागर करने हेतु ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #GoaInquisition और #StopConversions

गोवा के हिन्दुओं को 1560 से 1812 के बीच 252 वर्षों तक अत्याचारी पोर्तुगाली शासकों के राज में मिशनरीयोंद्वारा इनक्विजिशन सहना पडा था । यह एक बर्बरतापूर्वक, अमानवीय और कट्टर इनक्विजिशन था । गोवा इनक्विजिशन का उद्देश्य है यही था कि, जो हिन्दू ईसाई बनने से इंकार करता है या जो हिन्दू बलपूर्वक ईसाई बने है वह यदि हिन्दू धर्म का पालन करते हुए पाए गए, तो ऐसे लोगों को इनक्विजिशन के माध्यम से सजा मिलती थी । इसमें बहुत भयानक पद्धति से सजा दी जाती थी ।

धर्मप्रेमियों ने आज ट्विटर पर गोमंतकियों पर हुए अत्याचारों को सामने लाया । सुबह से ही #Stop_Conversions तथा #Goa_Inquisition इन हॅशटॅग का प्रयोग कर ट्विट्स किए गए । #Stop_Conversions यह ट्रेंड चौथे क्रमांक पर तो, #Goa_Inquisition यह ११ वे स्थान पर था ।

ट्रेंड में एक यूजर ने कहा, गोवा इनक्विजिशन एक काला इतिहास है, जो हिन्दुओं के खून से सना है । इतिहास में स्पॅनिश इनक्विजिशन के बारे में बताया जाता है किंतु यह दुर्भाग्य है कि, गोवा नरसंहार के बारे में कही कुछ नहीं सिखाया जाता ।

अन्य ने कहा, रंधवान नरसंहार पर पोप ने माफी मांगी है, गोवा नरसंहार पर कॅथोलिक चर्च कब माफी मांगेगा ?

एक ने कहा, गोवा में अत्याचारों का साक्षी है ‘हाथकातरो खंबा’, किंतु आज वह स्थान दुर्लक्षित किया गया है । पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसकी आेर ध्यान देकर उसे संरक्षित स्मारक का दर्जा देना चाहिए ।

एक ने कहा, हमें गर्व होना चाहिए गोमंतकियों पर जिन्होंने मिशनरीयों के अत्याचारों को सहन किया, बलिदान दिया किंतु अपना धर्मपरिवर्तन नहीं किया ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *