Menu Close

एकता कपूर ने वेब सीरीज में किया भारतीय सेना का अपमान, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ALTBalaji_Insults_Army

राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे स्थान पर

नए नए अश्लील वेब सीरिज निकालकर चर्चा में रहनेवाली अल्ट बालाजी अब भारतीय सेना को बदनाम कर रही है । ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ नाम से प्रसिद्ध युट्यूबर विकास पाठक ने अल्ट बालाजी की एकता कपूर तथा शोभना कपूर के विरूद्ध FIR दर्ज की है । आरोप के अनुसार, XXX 2 वेब सीरिज के एक एपिसोड में भारतीय सेना का अपमान करनेवाले दृश्य दिखाए है । इसमें सेना अधिकारी की पत्नी का विवाहबाह्य संबंध दिखाया गया है । एक  इससे पहले भी ‘कोड एम’ सीरिज में हमारे भारतीय सेना को गलत प्रकार से दिखाने का प्रयास किया गया है ।

कल हिन्दुस्थानी भाऊ ने एफआइआर दर्ज करने के बाद आज सुबह ट्विटर पर राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा इसका विरोध हुआ । #ALTBalaji_Insults_Army यह हॅशटॅग के साथ लोगों ने ट्विट्स के द्वारा अपना विरोध प्रकट किया । यह ट्रेंड काफी समय तक तिसरे स्थान पर था । इस ट्रेंड में 60 हजार से अधिक टि्वट्स किए गए ।

ट्विट्स में एक यूजर ने कहा, देश की रक्षा के लिए अपने घर से हजारों मिलों दूर सेना दिन-रात कार्य करती है आैर एकता कपूर जैसे लाेग पैसों के लिए उनका अपमान करती है, यह काफी शर्मनाक बता है ।

एक यूजर ने सूचना एवंं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकरजी को वेब सीरीज को सेंसर करने के लिए रेगुलेटरी आॅथोरिटी बनाने की मांग की ।

एक ने कहा, एकता कपूर के वेब  सीरीज में अश्लीलता ही भरी पडी होती है। इससे हमारे भारतीय संस्कृति एवं नैतिकता का अध:पतन हो रहा है । सरकार तुरंत इसपर कदम उठाए । साथ ही Alt Balaji पर प्रतिबन्ध लगाए ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News