हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम !
मुगलों के अत्याचारों से पीडित हिन्दू जनता में मुगलों से टक्कर लेने का अदम्य साहस निर्माण करनेवाले और हिन्दवी स्वराज्य की नींव रखनेवाले हिन्दुओं के आराध्य देवता छत्रपति शिवाजी महाराज का 6 जून को शिवराज्याभिषेक दिन मनाया जानेवाला है ।
छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है । छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम का स्मरण करने के लिए और उसमें से जनता में स्फूर्ति उत्पन्न होने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘शिवराज्याभिषेक दिन’ के निमित्त विशेष संवाद का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव) शनिवार, 6 जून को सायंकाल 7 से 8.30 के मध्य फेसबूक और यू-ट्यूब पर किया जानेवाला है ।
‘छत्रपति शिवाजी महाराज का हिन्दू राष्ट्र’ इस विशेष हिन्दी संवाद में ‘सुदर्शन न्यूज’ के मुख्य संपादक एवं अध्यक्ष श्री. सुरेश चव्हाणके, श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ‘फेसबुक लाइव’ और ‘यू-ट्यूब लाइव’ इन माध्यमों से संबोधित करनेवाले हैं । हिन्दू जनजागृति समिति ने समस्त शिवप्रेमी और राष्ट्रप्रेमी जनता को आवाहन किया है कि वे बडी संख्या में इस अनमोल विचारधन का लाभ उठाएं ।
इस विशेष संवाद का सीधा प्रसारण निम्नाकित लिंक्स से किया जानेवाला है :