Menu Close

मेवात में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को सामने लाने हेतु ट्रेंड हुआ #Save_Mewat_Hindus

हरियाणा के मेवात के संदर्भ में हाल ही में आई VHP की रिपोर्ट तथा पूर्व जस्टिस पवन कुमार की अगुवाई वाली 4 सदस्यीय जांच समिति की अन्य एक रिपोर्ट से ‘क्या हरियाणा का मेवात मिनी पाकिस्तान है ?’ यह सवाल सामने आ रहा है । मेवात में हिन्दुओं पर आक्रमण, जमीनों पर कब्जे, हिन्दू महिलाओं को अगवा करना, दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी कई घटनाएं सामने आए हैं । यह समाचार पाकिस्तान में हिन्दुओंपर हो रहे अत्याचारों जैसी ही है ।

धर्मप्रेमियों ने यह मुद्दा उठाकर मेवात के हिन्दुओं की इस स्थिति को सामने लाने हेतु आज सुबह से ही ट्विटर पर #Save_Mewat_Hindus इस हॅशटॅग से ट्विट्स करना शुरु किया । यह ट्रेंड कुछ ही देर में तिसरे स्थान पर आया । समाचर लिखने तक इस ट्रेंड में 65 हजार से अधिक ट्विट्स किए गए है । धर्मप्रेमियों ने राज्य एवं केन्द्र सरकार ने मेवात के हिन्दुओं की स्थिति को संज्ञान में लेने की भी मांग की ।

ट्विट्स में एक यूजर ने कहा, जिस तरह कश्मीर से हिन्दुओं को भगाया गया, आज मेवात में भी यही हो रहा है । मेवात को दुसरा कश्मीर बनने  से रोकना होगा

एक ने कहा, मेवात के हिन्दू दशहरा, दिवाली जैसे त्यौहार भी नहीं मना पातें, इससे भयावह आैर क्या हो सकता है ?

अन्य एक ने कहा, मेवात में पुलिस का भी कोर्इ खौफ नहीं है । धर्मांध लोग खुलेआम उनके साथ भी मारपीट करते है । यदि पुलिस किसी गुनहगार को पकडने जाती है तो ये लोग उनपर ही आक्रमण करते है । क्या मेवात में कानून व्यवस्था ताक पर है ?

एक ने वीडियो डालते हुए जी न्यूज की रिपोर्ट को सामेन लाया जिसमें, मेवात के एक विद्यालय में हिन्दू बच्चों को जबरत इस्लाम के अनुसार पालन करने को कहा जाता है । धर्मांतरण करने का यह षड्यंत्र है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

 

 

Related News