Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं देहली में संपन्न हुईं ऑनलाइन कार्यशालाएं

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन सोशल मीडिया कार्यशाला

नई देहली : मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं नई देहली के धर्मप्रेमियों के लिए ३१ मई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाईन सोशल मीडिया कार्यशाला ली गई । इस कार्यशाला में ३० धर्मप्रेमी सहभागी थे । इस अवसरपर समिति के धर्मप्रचारक पू. नीलेश सिंगबाळजी ने साधना विषयपर मार्गदर्शन किया । समिति के श्री. श्रीराम लुकतुके एवं सनातन संस्था की कु. कृतिका खत्री ने फेसबुक, ट्वीटर जैसे सामाजिक माध्यमों द्वारा धर्मप्रसार का कार्य कैसे करना चाहिए, इस संदर्भ में जानकारी दी ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन युवा शिविर का आयोजन

नई देहली : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से देहली, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के बालसाधक एवं युवा साधकों के लिए हाल ही में ऑनलाइन शिविर लिया गया । इस शिविर में शिविरार्थियों को समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी के अमूल्य मार्गदर्शन का लाभ मिला । इस अवसवपर कु. मनीषा माहूर, कु. रूचि पन्वर, श्रीमती संध्या आगरकर एवं श्रीमती मोनिका सिंह ने स्वभावदोष निर्मूलन एवं व्यक्तित्व का विकास विषयपर मार्गदर्शन किया । कु. देवेन पाटिल एवं श्री. प्रथमेश वाळके ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया । इस शिविर में ६० से भी अधिक युवक सहभागी थे ।

राजस्थान एवं देहली के धर्मप्रेमियों के लिए ऑनलाइन कार्यशाला

नई देहली : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राजस्थान एवं देहली के धर्मप्रेमियों के लिए ३० मई को ऑनलाइन कार्यशाला ली गई । इस कार्यशाला में हिन्दूजागृति डॉट ओआर्जी संकेतस्थल के उपयोगकर्ता धर्मप्रेमी सहभागी थे । इस अवसरपर समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता एवं हमारा योगदान विषयपर मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम के आरंभ में समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने समिति के कार्य की जानकारी दी । श्री. कार्तिक साळुंखे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया । इस कार्यशाला में ६० धर्मप्रेमी सहभागी थे ।

Related News