Menu Close

कश्मीरी हिन्दुओं को न्याय देने की मांग को लेकर ट्रेंड हुआ #JusticeForKashmiriHindus

20 जून संपूर्ण विश्व में जागतिक निर्वासित दिन था । हमारे भारत में हमारे ही एक हिस्से के लोगों को अपने ही देश में निर्वासित होना पडा । यह समुदाय है कश्मीरी हिन्दुओं का, जिन्हें जिहादी आतंकवाद के कारण 1989-1990 में अपनी भूमी छोडने पर विवश होना पडा । आज भी यह हिन्दू अपनी मूल भूमि कश्मीर में न जा सकते है, ना जो कश्मीर में है वे सुरक्षित है । आज भी कश्मीरी हिन्दू न्याय की प्रतीक्षा में है ।

इसी मांग को लेकर आज सवेरे ट्विटर पर #JusticeForKashmiriHindus यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । यह ट्रेंड १६ वे स्थान पर था । इस ट्रेंड में ४२ हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

इस ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने १९९० में हुए नरसंहार की दर्दनाक कहानी बताई, साथ ही सरकार कश्मीरी हिन्दुओं का शीघ्र पुनर्वसन करें, यह मांग भी की ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स..

 

 

Related News