Menu Close

वेब सीरिज को नियंत्रण क्षेत्र में लाने हेतु ट्विटर पर शीर्ष ट्रेंड बना #Censor_Web_Series

पिछले कुछ वर्षों में अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, अल्ट बालाजी, झी 5 जैसे अनेक OTT Apps बडे प्रमाण पर प्रचलित हो रहे है, जिनपर नए नए वेब सीरिज आते रहते है । यह वेब सीरिज बिना किसी प्रमाणपत्र या सेन्सॉर किए रिलीज किए जाते है । सेन्सॉर न होने के कारण इनमें अश्लीलता, गाली-गलौच का उपयोग, व्यसनाधीनता, हिंसा यह प्रचुर मात्रा में दिखाई जाती है । हाल ही में Netflix पर रिलीज फिल्म ‘कृष्णा ॲन्ड हिज लिला’ तथा इससे पहले ‘पाताल लोक’, सॅक्रेड गेम्स, लैला जैसे वेब सीरिज में भी इसी प्रकार हिन्दू धर्म, हिन्दू देवता तथा हिन्दू समाज का अपमान किया गया है । ‘कोड एम’, ‘कोर्ट मार्शल’ जैसे कुछ वेब सीरिज/वेब प्ले में तो हमारे भारतीय सेना को भी गलत प्रकार से दिखाने का प्रयास किया गया है ।


Online इमेल पिटीशन में सहभागी हों –  वेब सीरीज को सेन्सर बोर्ड जैसे केंद्रीय प्रमाणपत्र प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में लाया जाए !


इसी के चलते आज ट्विटर पर दोपहर में #Censor_Web_Series यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ दिखाई दिया । इस ट्रेंड में १ लाख से अधिक ट्विट्स हुए । साथ ही यह ट्रेंड कुछ देर में होते ही कुछ ही देर में प्रथम स्थान पर आया ।

ट्रेंड में धर्मप्रेमियों ने केन्द्रीय प्रसारण मंत्रालय से वेब सीरिज के लिए स्वतंत्र रेगुलेटरी समिति स्थापन कर उन्हें सेंसर करने की मांग की ।

ट्विट में एक ने कहा, हाल ही में महाराष्ट्र के गृह विभाग ने केन्द्र सरकार को मुहम्मद पैगंबर पर आधारित फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । दुर्भाग्य से इस तरह की मांग किसी भी हिन्दूविरोधी वेब सीरिज या फिल्म के लिए नहीं होती । क्या हिन्दुओं की धर्मभावनाओं का कोई मूल्य  नहीं है ?

एक ने कहा, वेब सीरिज द्वारा भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को दूषित किया जा रहा है । हिन्दू धर्म के विषय में गलत तथ्य दिखाकर लोगों की भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है । यदि ऐसा ही चलता रहा, तो भविष्य की पीढी पर इसका विपरित परिणाम होगा । इसलिए इसपर अभी नियंत्रण लाने की आवश्यकता है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News