ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर तिरंगे झंडे वाले मास्क की बिक्री हो रही है । इससे पहले भी अमेजन ने कई बार भारत का तिरंगा होनेवाले जूते, पायदान तथा टॉयलेट सीट कव्हर बेचकर तिरंगे का अपमान किया है ।
Before this, @amazon was selling Indian Flag printed on shoes.
Now @amazonIN selling face masks with Indian Flag printed on them. We all know what would happen when we have discard our masks.
Let's protest lawfully against it !#AmazonInsultsNationalFlag pic.twitter.com/HyDIsIes9H
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 12, 2020
तिरंगा यह राष्ट्र का प्रतीक होता है । इसके उपयोग के नियम भी तय किए गए है । यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो यह एक अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सजा और जुर्माना या दोनों हो सकता है।
जिस मास्क पर तिरंगा छापा है, वही मास्क हम कही पर भी रखते है, वो मैला हो जाता है , साथ ही उसपर दाग-धब्बे भी लगते है । इस तरह यह तिरंगा के अपमान होता है ।
राष्ट्रप्रेमियों को यह बात ध्यान में आनेपर अमेजन का विरोध हो रहा है । ट्विटर के माध्यम से लोग ट्विट कर इसे हटाने की मांग कर रहे है ।
Amazon selling face masks with Indian Flag printed on it. As we all know that Face masks can get dirty & it becomes unfit to use after long time, so we have to discard masks. It amounts to insult of Flag. Hence we urge @amazonIN to remove such products ?https://t.co/bYe5SnPrKM
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 12, 2020
हिन्दू जनजागृति समिति ने भी इसका विरोध कर लोगों को इसका विरोध करने का आवाहन किया है ।
अमेजन ट्विटर – https://twitter.com/amazonIN