Menu Close

नहीं सुधर रहा अमेजन, अब बेच रहा है तिरंगा छपे हुए मास्क

ई-कॉमर्स साइट अमे‍जन पर तिरंगे झंडे वाले मास्क की बिक्री हो रही है । इससे पहले भी अमेजन ने कई बार भारत का तिरंगा होनेवाले जूते, पायदान तथा टॉयलेट सीट कव्हर बेचकर तिरंगे का अपमान किया है ।

तिरंगा यह राष्ट्र का प्रतीक होता है । इसके उपयोग के नियम भी तय किए गए है । यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो यह एक अपराध है और इसके लिए तीन साल तक की सजा और जुर्माना या दोनों हो सकता है।

जिस मास्क पर तिरंगा छापा है, वही मास्क हम कही पर भी रखते है, वो मैला हो जाता है , साथ ही उसपर दाग-धब्बे भी लगते है । इस तरह यह तिरंगा के अपमान होता है ।

राष्ट्रप्रेमियों को यह बात ध्यान में आनेपर अमेजन का विरोध हो रहा है । ट्विटर के माध्यम से लोग ट्विट कर इसे हटाने की मांग कर रहे है ।

हिन्दू जनजागृति समिति ने भी इसका विरोध कर लोगों को इसका विरोध करने का आवाहन किया है ।

अमेजन ट्विटर – https://twitter.com/amazonIN

Related News