Menu Close

‘गुंजन सक्सेना : द कारगील गर्ल’ में वायु सेना को नकारात्मक दिखाने पर ट्रेंड हुआ #Karan_Johar_Insults_IAF

राष्ट्रीय  ट्रेंड में तृतीय स्थान पर

करण जौहर निर्मित फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई । भारतीय वायु सेना ने सेंसर बाेर्ड को एक पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ के ट्रेलर के कुछ दृश्य आपत्तिजनक है । फिल्म में धर्मा प्रोडक्‍शंस ने कुछ ऐसी परिस्थितियाें को प्रस्तुत किया है जो भ्रमित करने वाली हैं और भारतीय वायुसेना में महिलाओं के खिलाफ नकारात्मक कार्य संस्‍कृति का चित्रण करती हैं। साथ ही भारतीय वायुसेना ने प्रोडक्शन हाउस को इन दृश्यों को हटाने के लिए भी कहा गया था लेकिन निर्माताओं ने इसका पालन नहीं किया ।

इस कारण आज ट्विटर पर राष्ट्रप्रेमियों द्वारा इस फिल्म का जमकर विरोध किया गया । दोपहर से ही लोगों ने #Karan_Johar_Insults_IAF इस हॅशटॅग के साथ टि्वट्स कर इस फिल्म पर प्रतिबन्ध की मांग की । साथ ही धर्मा प्रॉडक्शन के निर्माता करण जोहर का भी विरोध किया । बता दें कि, नेपोटिज्म को लेकर करण जोहर पर गंभीर आरोप लगे है ।

टि्वट्स में लोगों ने पूछा कि, क्या यह हमारे भारतीय सेना तथा देश को बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है ? साथ ही प्रसारण मंत्रालय, सेंसर बोर्ड तथा रक्षा मंत्रालय को भी इस फिल्म के निर्माता, कलाकार आदि पर कार्यवाही करने की मांग की गई ।

यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में तिसरे पायदान पर था । इस ट्रेंड में 30 हजार से अधिक ट्विट्स हुए है ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News