राष्ट्रीय ट्रेंड में चौथे स्थान पर
15 अगस्त को संपूर्ण भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिन मनाया जायेगा। इस कालावधी में राष्ट्रध्वज का विविध माध्यम से उपयोग किया जाता है । माननीय उच्च न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद वे बेचे जाते है । साथ ही लोग किचेन, मोबाइल कव्हर, टी-शर्ट आदि राष्ट्रध्वज का चित्र होनेवाली वस्तुएं बेचते एवं खरीदते है । आजकल तो राष्ट्रध्वज छपे हुए फेस मास्क भी इ-कॉमर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है । इस माध्यम से भी हमारे राष्ट्रध्वज का अनादर होता है । कुछ लोग राष्ट्रध्वज को उपयोग में लाने के बाद उसे नीचे अथवा कूडे में फेंकते है ।
इस तरह राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु आज ट्विटर पर सवेरे से ही राष्ट्रप्रेमियों ने #RespectNationalFlag इस हॅशटॅग से ट्विट्स किए । यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर था । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में २५ हजार से अधिक टि्वट्स हुए है ।
हिन्दू जनजागृति समिति भी गत कई वर्षों से राष्ट्रध्वज का सम्मान हेतु अभियान चलाकर लोगो में जागृति करती है ।
ट्रेंड में राष्ट्रप्रेमियों ने हाल ही में अमेजन पर तिरंगा छपे मास्क की बिक्री हो रही है, इसका विरोध कर उसे हटाने की मांग की है ।
एक यूजर ने अपने ट्विट में कहा, तिरंगे का इतिहास बताते हुए कहा कि, यह हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान का एक प्रतीक है । इसलिए इसका अनादर यह राष्ट्र का अनादर है ।
साथ ही लोगों ने तिरंगे की संवैधानिक नियमावली बताते हुए उसका उल्लंघन करना गुनाह है यह भी बताया ।
ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…
ई-कॉमर्स साइट @amazonIN पर तिरंगे झंडे वाले मास्क की बिक्री हो रही है । इससे पहले भी अमेजन ने कई बार भारत का तिरंगा होनेवाले जूते, पायदान तथा टॉयलेट सीट कव्हर बेचकर तिरंगे का अपमान किया है ।
मा. @AmitShah जी, आपसे अनुरोध है कि कृपया इनपर कार्यवाही हो ।#RespectNationalFlag pic.twitter.com/21BiwwFzks
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 14, 2020
What care one should take to #RespectNationalFlag ?
Do’s & Don’ts
? Hoist the Flag at a height and in a suitable manner.
? Do not let small children use the National Flag as a toy.
? Do not buy or use plastic Flags.
? Do not use paper Flags to pin up on shirt pockets, etc.— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 14, 2020
It's #IndependenceDay tomorrow. I request everyone to please not buy & then dispose our flag like this. It's extremely disrespectful. Thank you, Jai Hind ??#RespectNationalflag pic.twitter.com/ijfIlSoWrG
— Navniet Sekera (@navsekera) August 14, 2020
The following acts Disrespect National flag..!?
National Flag fallen on ground ❌
Using it as a Key-Chain ❌
National Flag on Cake ❌
Painting Flag on Face ❌
Using National Flag Cloths ❌
Using it as mask❌#RespectNationalFlag @upword_ @abhijitmajumder @iamdimplekaul pic.twitter.com/npPxa8UKtC
— Kritika Khatri (@kk_jpr) August 14, 2020
Do not DISRESPECT national flag !!
#RespectNationalFlag pic.twitter.com/Lz2qe3yjWg
— Arnab Goswami (@arnabofficial7) August 14, 2020
Humiliation of the national flag is direct insult to the nation!#NationalFlag should NOT be insulted by
-Using as mask
-Drawing it on the face
-Wearing clothes of its colors
-Playing it with like a toy
-Making cakes in tricolor
-Buying plastic made flags#RespectNationalFlag pic.twitter.com/6PWYix4k5M
— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) August 14, 2020
?Don't use plastic flag
?Don't abuse and insult of national flag
?Often, these flags are burnt along with garbage.✊ It is the duty of every individual to maintain proper respect towards our National Flag.@1chetanrajhans @Av_ADH @HJS_PJ pic.twitter.com/hGqCOfgWJo
— Nation First (@N_1st) August 14, 2020