Menu Close

राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु ट्विटर पर राष्ट्रप्रेमियों द्वारा जागृति, ट्रेंड हुआ #RespectNationalFlag

राष्ट्रीय ट्रेंड में चौथे स्थान पर

15 अगस्त को संपूर्ण भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिन मनाया जायेगा। इस कालावधी में राष्ट्रध्वज का विविध माध्यम से उपयोग किया जाता है । माननीय उच्च न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद वे बेचे जाते है । साथ ही लोग किचेन, मोबाइल कव्हर, टी-शर्ट आदि राष्ट्रध्वज का चित्र होनेवाली वस्तुएं बेचते एवं खरीदते है । आजकल तो राष्ट्रध्वज छपे हुए फेस मास्क भी इ-कॉमर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है । इस माध्यम से भी हमारे राष्ट्रध्वज का अनादर होता है । कुछ लोग राष्ट्रध्वज को उपयोग में लाने के बाद उसे नीचे अथवा कूडे में फेंकते है ।

इस तरह राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु आज ट्विटर पर सवेरे से ही राष्ट्रप्रेमियों ने #RespectNationalFlag इस हॅशटॅग से ट्विट्स किए । यह ट्रेंड राष्ट्रीय ट्रेंड में चतुर्थ स्थान पर था । समाचार लिखने तक इस ट्रेंड में २५ हजार से अधिक टि्वट्स हुए है ।

हिन्दू जनजागृति समिति भी गत कई वर्षों से राष्ट्रध्वज का सम्मान हेतु अभियान चलाकर लोगो में जागृति करती है ।

ट्रेंड में राष्ट्रप्रेमियों ने हाल ही में अमेजन पर तिरंगा छपे मास्क की बिक्री हो रही है, इसका विरोध कर उसे हटाने की मांग की है ।

एक यूजर ने अपने ट्विट में कहा, तिरंगे का इतिहास बताते हुए कहा कि, यह हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान का एक प्रतीक है । इसलिए इसका अनादर यह राष्ट्र का अनादर है ।

साथ ही लोगों ने तिरंगे की संवैधानिक नियमावली बताते हुए उसका उल्लंघन करना गुनाह है यह भी बताया ।

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *